Thu. Dec 19th, 2024
    दबंग 3: मिलिए सलमान खान की ख़ूबसूरत हीरोईन साईं मांजरेकर से, देखिए तस्वीरें

    सलमान खान इन दिनों अपनी लोकप्रिय फ़्रंचाइजी ‘दबंग’ के तीसरे भाग की शूटिंग कर रहे हैं। प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित फ़िल्म में सलमान के किरदार चुलबुल पांडे के पुराने दिनों को दिखाया जाएगा जब वह पुलिसवाले ना होकर एक गुंडे थे। इस दौरान उनकी प्रेमिका भी दिखाई जाएँगी जिसका किरदार महेश मांजरेकर की बेटी साईं मांजरेकर निभा रही हैं।

    वैसे तो साईं इस फ़िल्म से अभिनय की दुनिया में क़दम रख रही हैं लेकिन उनकी तस्वीरें देखकर लग नहीं रहा कि वह नयी हैं। वह इस फ़िल्म में युवा सलमान के विपरीत नज़र आएँगी। इस ख़ास अवसर के लिए वह काफ़ी उत्साहित लग रही हैं। अगर यक़ीन नहीं आता तो यहाँ ख़ुद ही देख लीजिए इस ख़ूबसूरत अभिनेत्री की तस्वीरों को-

    https://www.instagram.com/p/B1DheT1g-No/?igshid=15bmb9gxaf4sa

    https://www.instagram.com/p/B02v-oigUKu/?igshid=otu6ocpif0

    वैसे तो साईं को पब्लिक की नज़रों से छिपकर रहने के लिए कहा गया था क्योंकि सलमान ख़ुद इन्हें पेश करना चाहते थे लेकिन ये युवा अभिनेत्री नियमित रूप से सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा कर रही हैं। एथनिक हो या वेस्टर्न, वह हर लुक में ग़ज़ब ढा रही हैं। उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग कर ली है। ख़बरों के मुताबिक़, सलमान ने जब साईं को देखा तो वह ये देखना चाहते थे कि क्या वह अभिनय कर सकती हैं या नहीं। साईं ने स्क्रीन टेस्ट दिया था जिसे पास करने के बाद उन्हें ये फ़िल्म मिली।

    https://www.instagram.com/p/B1a0A2WAlf7/?igshid=1agxy45s46rxz

    इस दौरान, अरबाज़ खान द्वारा निर्मित फ़िल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी दिखाई देंगी जो पहले दो भागों का भी हिस्सा रही हैं। वह फ़िल्म में चुलबुल की पत्नी रज्जो का किरदार निभाती हैं और कमाल की बात ये है कि महेश ने पहले भाग में रज्जो के पिता का किरदार निभाया था जिनकी बाद में मौत हो जाती है।

    https://www.instagram.com/p/B1aheNJFDST/?igshid=w5g3cc6m41gy

    इनके अलावा, फ़िल्म में विलन के किरदार में कन्नड़ सूपरस्टार किच्छा सुदीप दिखाई देंगे। प्रभुदेवा ने ख़ुद फ़िल्म के क्लाइमैक्स को तैयार किया है जिसमे सलमान और सुदीप फ़ुल ऐक्शन मोड में दिखाई देंगे। फ़िल्म हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलेगू में रिलीज़ होगी। फ़िल्म की रिलीज़ डेट 20 दिसंबर रखी गयी है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *