Tue. Jan 21st, 2025
    उत्तर ने दो मिसाइलो का किया परिक्षण

    दक्षिण कोरिया ने सोमवार को मुल्क की मिसाइल रक्षा क्षमता में इजाफा करने का संकल्प लिया है क्योंकि उत्तर कोरिया एक खतरा बनकर उभर रहा है। पियोंगयांग ने हाल ही में कम मारक क्षमता वाली मिसाइलो का परिक्षण किया था।

    स्वदेशी आत्म रक्षा प्रणाली

    दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता चोई ह्यून सू ने योनहाप न्यूज़ एजेंसी से कहा कि “हमारी सेना खुद की मिसाइल रक्षा क्षमताओं का विस्तार कर रही है, जिसका फोकस स्वदेशी प्रणाली होगी। यह उत्तर कोरिया के शार्ट रेंज मिसाइल के परिक्षण की प्रतिक्रिया में किया गया है।

    उन्होंने कहा कि “हम ऐसी क्षमताओं का विस्तार करना जारी रखेंगे जो सभी दिशाओं के खतरे से निपटने में प्रभावी सिद्ध होगी।” पेट्रियट सिस्टम को रक्षा मंत्रालय ने विकसित किया है। जो विशेषकर परमाणु और नरसंहार के अन्य हथियारों से निपटने में प्रभावी होगी।

    उत्तर कोरिया से खतरा

    बीते हफ्ते उत्तर कोरिया ने निम्न मारक क्षमता वाली दो मिसाइलो का परिक्षण किया था। इसके पांच दिन पूर्व उन्होंने पूर्वी सागर की तरफ एक प्रक्षेप्य लांच किया था। हालाँकि सीओल मंत्रालय के मुताबिक, पियोंगयांग द्वारा लांच किये गए हथियारों के बाबत उन्हें अधिक जानकारी नहीं है।

    चाओ ने कहा कि “दक्षिण कोरिया और अमेरिका के ख़ुफ़िया विभाग उत्तर कोइरी द्वारा लांच किये गए प्रक्षेप्य की जानकारी जुटा रहे हैं। हमारे समक्ष इस विषय पर अभी अधिक जानकारी नहीं है।”

    उत्तर कोरिया ने गुरूवार को शाम 4:30 बजे अज्ञात मिसाइल को सिनो री क्षेत्र से पूर्वी दिशा की तरफ लॉच किया था, इन दोनों ने करीब 420 किलोमीटर और 270 किलोमीटर उड़ान भरी थी। वर्ष 2017 के बाद उत्तर कोरिया का यह पहला परिक्षण था।

    जापानी सरकार के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर कोरिया के हालिया मिसाइल परिक्षण ने अंतर्राष्ट्रीय प्रस्ताव का उल्लंघन किया है। साथ ही उन्होंने ऐसे बैलिस्टिक हथियारों के परिक्षण पर रोक लगाने की मांग की है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *