अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जापान में ओसाका में आयोजित जी-20 सम्मेलन के बाद दक्षिण कोरिया की यात्रा करेंगे। राष्ट्रपति भवन ने सोमवार को यह सूचना जारी की थी। डोनाल्ड ट्रम्प 29 जून को सीओल पहुंचेंगे और दक्षिण कोरिया के समकक्षी मून जे इन से मुलाकात करेंगे।
राष्ट्रपति आवास के प्रवक्ता को मीन जुंग ने मीडिया से कहा कि “उनकी योजना दोनों देशों के बीच करीबी समायोजन के तरीको पर चर्चा करना है ताकि कोरियाई प्रायद्वीप में पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण से स्थायी शान्ति को स्थापित किया जा सके। इससे दक्षिण कोरिया-अमेरिकी गठबंधन भी काफी मज़बूत होगा।”
डोनाल्ड ट्रम्प की आगामी यात्रा के लिए अप्रैल में व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति मून ने आमंत्रण दिया था। अमेरिका के राज्य सचिव माइक पोम्पिओ इस महीने कोरियाई पेनिनसुला में परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा पर जायेंगे।
राज्य सचिव माइक पोम्पिओ इस महीने कोरियाई पेनिनसुला में परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा पर जायेंगे।
विगत माह दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने अमेरिका की आधिकारिक यात्रा की थी। मून जे इन उत्तर कोरिया के लिए रिआयत की मांग को कई बार डोनाल्ड ट्रम्प के समक्ष रख चुके हैं और उन्होंने बीते वर्ष तीन बार उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मुलाकात की थी।