Mon. Nov 18th, 2024
    उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन

    अमेरिका ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उन्होंने दक्षिण कोरिया और जापान को 60 करोड़ डॉलर के वायु रक्षा मिसाइल को बेचने की मंज़ूरी दे दी है। राज्य विभाग ने बताया कि उन्होंने 94 एसएम-2 मिसाइल को बेचने की मंज़ूरी दी है जिसमे वायु खतरे के दौरान जहाज से दागा जा सकता है और साथ ही 31.39 करोड़ डॉलर की 12 निर्देशित प्रणालियों को बेचने की अनुमति दी है।

    इसके आलावा उन्होंने 160 एंटी एयर अमराम मिसाइल को देने के लिए हरी झंडी दिखाई है और जापान को 31.7 करोड़ डॉलर के निर्देशित उपकरणों को बेचने का आदेश दिया है।

    राज्य विभाग ने बयान में कहा कि “यह सेल अमेरिका की विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के उद्देश्यों के लिए मददगारी साबित होगी और यह क्षेत्र में मूल सैन्य संतुलन को प्रभावित नहीं करेगा।”

    उत्तर कोटरी ने बीते हफ्ते दो शार्ट रेंज मारक क्षमता वाली मिसाइल को लांच किया था और इसके कुछ दिनी दूसरा प्रक्षेप्य को दागा था। अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच परमाणु वार्ता जारी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उत्तर कोरिया को मिसाइल परिक्षण रोकने के लिए कहा है।

    फरवरी में डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग उन के बीच हनोई में मुलाकात बगैर किसी समझौते के रद्द हो गयी थी। अमेरिका ने उत्तर कोरिया को प्रतिबंधो से निजात देने के लिए इंकार कर दिया था। अमेरिका के मुताबिक जब तक पूर्ण और निरीक्षित परमाणु निरस्त्रीकरण नहीं होता प्रतिबंधो से आज़ादी मुश्किल है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *