Thu. Jan 23rd, 2025
    उत्तर कोरिया किम जोंग उन

    नए साल के अवसर पर उत्तर कोरिया ने तानाशाह किम जोंग उन ने अमेरिका को धमकी तो दक्षिण कोरिया के साथ वार्ता के संकेत दिए थे। जिसके बाद कल दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को उच्च स्तरीय वार्ता करने का प्रस्ताव भी दिया था। ऐसा लग रहा है दुश्मन देश बने उत्तर कोरिया व दक्षिण कोरिया के बीच संबंधों में सुधार देखने को मिल रहा है।

    इसी क्रम में उत्तर कोरिया ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि वो निलंबित किए हुए अंतर-कोरियाई संचार चैनल को दक्षिण कोरिया के साथ फिर से खोल रहा है।

    दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी के मुताबिक उत्तर कोरिया के अंतर-कोरियाई मामलों की एजेंसी के प्रमुख ने घोषणा की थी कि दोनों देशों की साझा सीमा वाले गांव पैनमुनज्योम में बुधवार को 3 बजे (प्योंगयांग का समय) संवाद चैनल खुलेगा।

    गौरतलब है कि फरवरी 2016 में उत्तर कोरिया ने दो अंतर-कोरियाई संचार चैनल को काट दिया था। जिससे दक्षिण कोरिया व उत्तर कोरिया के बीच में संवाद करना मुश्किल हो चुका था।

    लेकिन एक बार फिर से इसे शुरू करने का निर्णय दोनों देशों के बीच में संबंधों को सुधारने की शुरूआत हो सकती है। इसस पहले दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने अंतर-कोरियाई संचार हॉटलाइन को फिर से खोलने की आवश्यकता जताई थी।

    शीतकालीन ओलंपिक में भी हिस्सा लेगा उत्तर कोरिया

    इससे पहले दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के उस फैसले में रूचि दिखाई है जिसमें कहा गया कि उत्तर कोरिया के प्रतियोगी के शीतकालीन ओलंपिक में हिस्सा ले सकते है। शीतकालीन ओलंपिक 9 से 25 फरवरी तक दक्षिण कोरिया के पेयंग्चांग में आयोजित होने जा रहा है।

    दोनों देशों के बीच में परमाणु परीक्षणों को लेकर तनाव बना हुआ है। अमेरिका, जापान व दक्षिण कोरिया प्रमुख रूप से उत्तर कोरिया के दुश्मन देश माने जाते है।

    नए साल के मौके पर किम जोंग ने कहा था कि परमाणु हमले का बटन मेरी मेज पर है, जिसकी जद में पूरा अमेरिका है। इस पर ट्रम्प ने भी कहा कि अधिक शक्तिशाली परमाणु हमले का बटन मेरी मेज पर है और वो काम भी करता है।