Wed. Jan 22nd, 2025
    बीजेपी

    आतंकवाद से बुरी तरह प्रभावित दक्षिण कश्मीर के 4 जिलों में हुए स्थानीय चुनावों में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज़ की है। इसी के साथ बीजेपी ने इन स्थायी निकाय चुनावों में 132 सीटों में से 53 सीटों पर कब्जा किया है। ये सभी चुनाव चार चरणों में हुए हैं।

    बीजेपी द्वारा जीते गए जिलों में अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा और शोपियाँ शामिल हैं।

    94 वार्ड में घोषित नतीजों में कॉंग्रेस को 28 सीटों में जीत मिली है। इसी के साथ कॉंग्रेस कम से कम 3 निकायों की कुर्सी पर कब्जा करेगी। भाजपा और काँग्रेस दोनों ही पार्टियों के नतीजों को देख कर लग रहा है कि इन चुनावो में स्थानीय पार्टियों का प्रभाव उतना अधिक नहीं रहा है।

    लेह नगर पालिका की 26 सीटों में से 13 सीटों पर कॉंग्रेस ने कब्ज़ा कर जमाया है। वहीं कार्गिल में कॉंग्रेस के हिस्से में 5 सीटें आयीं हैं।

    गौरतलब है कि शोपियां में भाजपा ने 12 सीटें निर्विरोध जीती हैं। पहलगाम में भाजपा ने 13 सीटें निर्विरोध जीती हैं। हालांकि अनंतनाग और मत्तन की कुछ सीटों पर अभी गिनती होनी बाकी है, जिसके परिणाम रविवार को जारी होंगे।

    मालूम हो कि इसी महीने के शुरुआत में लद्दाख में हुए स्थानीय निकाय के चुनावों में भाजपा खाता भी नहीं खोल पायी थी। तब कुल 208 सीटों पर हुए चुनावों में स्थानीय पार्टियों ने 70, काँग्रेस ने 53 व भाजपा को महज 21 सीटें मिलीं थी।

    जम्मू और कश्मीर की दो सबसे बड़ी स्थानीय पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने इन चुनावों में हिस्सा नहीं ही लिया है।

    इन चुनावों के संदर्भ में दहशतगर्दों द्वारा जारी किए गए फरमान के चलते घाटी में बहुत ही कम संख्या में लोग वोट डालने आए, जबकि जम्मू और लद्दाख में अधिक संख्या में वोट पड़े।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *