Thu. Jan 23rd, 2025
    Kashmiri women walk past an Indian security personnel during restrictions after the scrapping of the special constitutional status for Kashmir by the government, in Srinagar, August 11, 2019. REUTERS/Danish Siddiqui

    एशिया पर सबकमिटी के चेयर मैन कांग्रेस के सांसद ब्रेड शेर्मन ने मंगलवार को ऐलान किया कि दक्षिण एशिया की मानव अधिकारों की स्थिति पर सुनवाई पैनल 22 अक्टूबर को आयोजित करेगी, इसका फोकस कश्मीर पर होगा।

    शेर्मन ने कहा कि असिस्टेंट सेक्रेटरी ऐलिस वेल्स दक्षिण एशिया की नीति की तरफ विदेशी विभाग मि देखरेख करते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतन्त्र, मानव अधिकार और लेबर विभाग के उप सचिव स्कोट बुबसी भी इसमे शामिल होंगे।

    उन्होंने कहा कि हमने अन्य विभागों के अधिकारियों को भी इसमे आमंत्रित किया है। इस मामले पर हम निजी मानव अधिकार कार्यकर्ताओं के विचार भी सुनना चाहेंगे।

    इस सुनवाई में फोकस कश्मीर घाटी पर होगा, जहां कई मानव अधिकार कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार किया गया है। रोजाना जनजीवन, इंटरनेट और मोबाइल कम्युनिकेशन को बाधित कर रखा है। यहां कश्मीर में मानव अधिकारो की समीक्षा की जाएगी और कश्मीरी नागरिको को पर्याप्त भोजन, दवाइयां और जरूरी सामान मुहैया होने पर समीक्षा की जाएगी।

    उन्होंने कहा कि मेरे दोस्त कांग्रेसमेन आंद्रे कार्सन के साथ मुझे अगस्त में कश्मीर के अमेरिकी नागरिको से मुलाकात करने का अवसर मिला था। हमने उनकी मुश्किलों भरी कहानियां सुनी थी और उन्होंने अपने रिश्तेदारों के लिए चिन्ता व्यक्त की थी। इएके बाद मैंने कई कश्मीरी अमेरिकियों से मुलाकात की थी। मैं कश्मीर में मानव अधिकारों के बाबत अधिक जानने के लिये कोशिश कर रहा हूँ।

    इसके अलावा पाकिस्तान में मानव अधिकारों पर भी वार्ता की जाएगी। इसमे विशेषकर सिन्ध प्रान्त शामिल है। श्रीलंका में तमिलों और असम में मुस्लिम नागरिको पर चर्चा की जाएगी। दक्षिण पूर्वी एशिया में मानव अधिकारो पर जुलाई में सुनवाई की गई थी। इसका फोकस हांगकांग और चीन में उइगर मुस्लिमो पर था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *