Wed. Jan 22nd, 2025
    रवि शास्त्री दक्षिण अफ्रीका सीरीज

    वर्तमान दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हार से जूझ रही और खेल प्रेमियों की आलोचना का सामना कर रही विश्व की नंबर एक टेस्ट क्रिकेट टीम भारत के कोच रवि शास्त्री का मानना है कि यदि भारतीय टीम को प्रैक्टिस करने का थोड़ा समय और मिलता तो शायद इस दौरे का दृश्य कुछ और होता।

    भारतीय कोच कहते हैं, “अगर दूर तक सोचा जाये तो हमें दस दिन प्रैक्टिस के और मिलने पर वर्तमान परिस्थितियां कुछ और हो सकती थी, मगर ये कोई वजह नहीं हुई। सारा मुद्दा पिच का है जो दोनों टीमों के लिए एक समान होती है। यहां पर ये गौर करना चाहिए कि टीम ने दोनों ही मैचों में 20 विकेट लिए जिसकी बदौलत हमने एक अच्छा दाव रखा।”

    आगे कहते हैं, “घरेलू मैदानों से हम अच्छी तरह वाकिफ हैं और हमें वहां इस तरह मशक्कत नहीं करनी पड़ती। यहां हालात कुछ और ही हैं। यहां मैदान के ऊपर घास होने से हमें फ़र्क़ नहीं पड़ना चाहिए क्योंकि विदेशों में ऐसे ही मैदान होते हैं। और दोनों ही टीमों को एक ही मैदान पर खेलना होता है।”

    शास्त्री नें आगे कहा, “लोग मुझसे पूछेंगे कि हम किस प्रकार के मैदान पर खेल रहें हैं। हमने 20 विकेट लिए, जो कि एक बड़ी बात है, मगर बैटिंग अच्छी होती तो हम जीत सकते थे।”

    भारतीय कप्तान विराट कोहली के विवादास्पद व्यवहार और टीम की निराशाजनक हार के बाद शास्त्री का यह बयान खेल प्रेमियों के लिए जले पर नमक छिड़कने जैसा लगता है।