दक्षिण-अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पांच वनडे मैचो की सीरीज का तीसरा वनडे मैच कल रविवार को डरबन में खेला गया था। जहां विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की शतकीय पारी से अफ्रीकी टीम ने डकवर्थ लुईस नियम से 71 रन से मैच जीता। जिसके साथ अब दक्षिण-अफ्रीका ने पांच एकदिवसीय मैचो की सीरीज में 3-0 से अजय बढ़त बना ली है।
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम से ओपनर बल्लेबाज डी कॉक ने 108 गेंद में 121 रन की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 16 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे। यह उनके वनडे करियर का 14वां शतक था, जिसकी बदौलत अफ्रीकी टीम निर्धारित 20 ओवर में 331/5 बनाने में कामयाब रही।
मैच में बारिश आने के कारण श्रीलंकाई टीम को 24 ओवर में 191 रन का लक्ष्य दिया गया, लेकिन टीम 24 ओवर तक केवल 121/5 रन ही बना पाई।
श्रीलंका पहले ही 16 ओवरों में 75-2 के स्कोर पर आवश्यक ओवर रेट से पीछे चल रहा था जब बारिश की आंधी ने खिलाड़ी को दो घंटे के लिए रोक दिया था, जिसके बाद मेहमान टीम ने आठ ओवर में जीत के लिए 118 रन का लक्ष्य रखा था।
कुसल मेंडिस को 41 के स्कोर पर इमरान ताहिर ने अपनी ही गेंद में कैच आउट किया, जहा लग रहा था कि श्रीलंका की टीम चुनौती को ले रही है लेकिन उसके बाद थिसारा परेरा जो गेंदो को मैदान के चारो और पहुचाने की कोशिश कर रहे थे मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा।
डी कॉक ने मैच में पहली गेंद से अपना आक्रमक रवैया साफ कर दिया था क्योंकि उन्होने अपनी पारी की शुरूआत चौके के साथ की थी। जिसके बाद वह केवल 89 गेंदो में अपने शतक पूरा कर बैठे थे। दूसरे वनडे में भई कॉक ने शानदार पारी खेली थी लेकिन वह उस समय 94 रन पर आउट हो गए थे।
रैसी वेन डर डूसेन ने भी टीम के लिए 50 रनो का योगदान दिया जिसके बाद ऑलराउंडर खिलाड़ी एंडिले फहेलुकावयो ने भी ने भी 15 गेंदो में 38 रन की आतिशी पारी के साथ टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
श्रीलंका का सबसे अहम खिलाड़ी कुसल परेरा फिल्डिंग के दौरान चोटिल हो गया था जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल भेजा गया था जिसके कारण वह बल्लेबाजी के लिए नही उतर पाए।
श्रीलंका और दक्षिण-अफ्रीका के बीच पोर्ट एलिजावेथ में बुधवार को सीरीज का चौथा वनडे मैच खेला जाएगा।