पाकिस्तान और दक्षिण-अफ्रीका के बीच पांच वनडे मैचो की सीरीज का पहला मैच शनिवार को सेंट जोर्ज पार्क में खेला गाय था। जहां पाकिस्तान की तरफ से इमाम-उल-हक और मोहम्मद हफीज ने बहतरीन पारी खेलते हुए टीम को पहले वनडे मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज करवायी।
ओपनर बाएं हाथ के बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने 101 गेंदो में 86 रन बनाए तो वही हफीज ने 63 गेंदो में नाबाद 71 रन की पारी खेली। जहां पाकिस्तान नें पांच गेंद शेष रहते 267 रनों के लक्ष्य को हासिल किया।
दक्षिण-अफ्रीका की टीम से हाशिम अमला ने पहले वनडे मैच में अपने करियर का 27वां शतक लगाया लेकिन उनका यह शतक अफ्रीकी टीम को जीत नही दिला सका। दक्षिण-अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान में 266 रन बनाए थे।
पाकिस्तान के गेंदबाजो को जीत का श्रेय दिया गया, जो इससे पहले खेले गए तीन टेस्ट मैचो में नाकाम रहे थे, जिसकी वजह से पाकिस्तान को 3-0 से टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी थी।
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने अपने गेंदबाजो का इस्तेमाल छोट-छोटे स्पेल बनाकर किया और उनके सीम और स्पिन का मिश्रण दक्षिण अफ्रीका के आक्रमण की तुलना में धीमी पिच के लिए बेहतर साबित हुआ।
दक्षिण अफ्रीकी स्ट्राइक गेंदबाज कैगिसो रबाडा और डुआने ओलिवियर ने 19.1 ओवरों में मिलाकर 124 रन खाए।
पाकिस्तान के बल्लेबाज स्ट्राइक रोटेट करने में भी सफल साबित हुए, खासकर की तब जब इमाम और बाबर आजम ने दूसरे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की थी।
अमला (108 नाबाद) और नए खिलाड़ी वेन डर डसेन (93) ने दूसरे विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी की थी। इस मैच में दक्षिण-अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी ठीक-ठाक रही थी लेकिन गेंदबाजी में दक्षिण-अफ्रीकी गेंदबाज कुछ कमाल नही कर सके।
मैच हारने के बाद दक्षिण-अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने कहा, ” उन दोनो खिलाड़ियो नें बहुत बहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन हमें 15 और 20 रन और बनाने चाहिए थे जिससे हम मैच को और आगे ले जा सकते थे। पाकिस्तान की टीम ने मिडल-ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी की।”