Sat. Jan 4th, 2025
    रीजा हैंड्रिक्स, डू प्लेसिस
    दक्षिण-अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार सेंचुरियन में पांच वनडे मैचो की सीरीज का तीसरा मैच खेला गया। जहां दक्षिण-अफ्रीकी टीम से एक रीजा हेंड्ररिक्स और फॉफ डू प्लेसिस की बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली जिसकी बदौलत टीम ने डकवर्थ-लुईस नियम से 13 रन से मैच अपने नाम किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 317 रन बनाए थे। जिसमें इमाम-उल-हक की शतकीय पारी भी शामिल थी। लेकिन उनकी यह शतकीय पारी बेकार गई क्योंकि बारिश की वजह से डकवर्थ-लुईस नियम से दक्षिण-अफ्रीकी टीम ने मैच में अपना कब्जा कर लिया था। चौथे विकेट के लिए इस मैच में  रीजा हेंड्ररिक्स और फॉफ डू प्लेसिस ने नाबाद 108 रन की साझेदारी की थी।

    दक्षिणी-अफ्रीकी टीम से हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। जिसके बाद अमला 25 रन बनाकर हसन अली का शिकार बन बैठे थे। दोनो खिलाड़ियो ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलवायी औ बारिश और तेज हवाओ को देखते हुए पहले पांच ओवर में पाकिस्तान से अधिक रन बना लिये थे।

    88 पर 2 के लिए जब मौसम ने खेल को बाधित किया, तो दक्षिण अफ्रीका की संभावना धूमिल दिखी। लेकिन 55 मिनट की देरी का मतलब है कि कोई भी ओवर कम नहीं किया गया, फिर भी हालांकि, बारिश का खतरा खत्म नहीं हुआ था और हेंड्रिक्स हमला करने की स्पष्ट योजना के साथ सामने आ रहे थे। जब उन्होंने ब्रेक के लगभग तुरंत बाद गति पकड़ी, डु प्लेसिस ने कुछ डॉट्स गेंदे खेली, जिसका दबाव 21 वें ओवर में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान के चहेरे के रूप में दिखाई दिया, जिसकी बाद रन रेट सात से अधिक हो गया था।

    हैंड्रिक्स ने अपना दूसरा अर्धशतक पूरा करने के लिए बारिश आने से पहले 20 गेंदो में 27 रन बनाए। हैंड्रिक्स ने पाकिस्तान के स्पिन-गेंदबाज शदाब खान और ईमाद वासिम के ओवर में एक के बाद एक छक्का लगाए और कप्तान के साथ भी 50 रन की साझेदारी पूरी की। डू प्लेसिस का भी आत्मविश्वास बड़ा क्योंकि रन आसानी से आने लगे और दबाव पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज शदाब खान पर दिखने लगा। 28 ओवर में कप्तान डू प्लेसिस ने मोहम्मद आमिर की लगातार दो गेंदो में दो चौके लगाए, जहां से मैच का रूख बदलता दिखा और दक्षिण-अफ्रकी टीम ने लय को अपनी तरफ बनाना जारी रखा। दक्षिण-अफ्रीका के कप्तान ने इस मैच में ज्यादा वक्त बेकार नही किया और 98 गेंदो में हैंड्रिक्स के साथ 100 रन की साझेदारी पूरी कर ली।

    जब मैच में बारिश ने दूसरी बार दस्तक दी, तो उस वक्त दक्षिण-अफ्रीकी टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान में 187 रन था। सौभाग्य से मेजबान टीम के लिए वह स्कोर डकवर्थ लुईस नियम से सात रन आगे था। जिसके बाद पाकिस्तान की टीम के पास मैच जीतने का कोई चारा नही था और बारिश की वजह से टीम को तीसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा। पांच वनडे मैचो की सीरीज में दक्षिण-अफ्रीका की टीम अब 2-1 से बढ़त बनाए हुए है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *