Tue. Dec 24th, 2024
    हार्दिक पंड्या

    महज कुछ समय में ही भारतीय क्रिकेट का चमकता हुआ सितारा बन चुका है ये हरफन-मोला खिलाड़ी, आज आलम कुछ इस क़दर है कि एक सीरीज के लिए इस खिलाड़ी को बाहर क्या बैठाया गया कि क्रिकेट जगत की सभी जगहों से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गयी है शायद कुछ इसी तरह का मुकाम हासिल कर लिया है हार्दिक पंड्या ने।

    आपको बता दें श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पंड्या का चयन नहीं किया गया है, इस पर हर तरफ से सवाल उठने लगे है, और इन सभी सवालों का जवाब देते हुए हार्दिक पंड्या ने एक निजी न्यूज़ चैनल को टेस्ट सीरीज और चयन न होने की बात पर खुलकर अपना मत रखा।

    हार्दिक ने कहा “अगर सच बोलू तो, मैने ही टीम प्रबंधन से इस सीरीज में आराम के लिए दरखवास्त की थी। क्यूंकि लगातार खेलने के कारण मैं अपना सौ प्रतिशत नहीं दें पा रहा हूँ, और मैं नहीं चाहता मेरी वजह से मेरी टीम को नुक्सान हो, सच कहुँ तो मैंने अपने अभी तक के क्रिकेट करियर में लगातार इतना क्रिकेट नहीं खेला है जितना मैं भारतीय टीम से जुड़ने के बाद खेल चूका हूँ, अब मेरे लिए बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फील्डिंग तीनो का ध्यान रखना मुश्किल हो गया है”।

    पंड्या ने आने वाले दक्षिण अफ्रीका के दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि “लोग अक्सर विदेशी दौरे की बात करते है कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका या फिर न्यूज़ीलैण्ड इनमे से सबसे कठिन दौरा कौन सा है व महत्वपूर्ण कौन सा है, मुझे चुनौती का सामना करना पसंद है इसलिए शायद मैं आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे क लिए काफी उत्साहित हूँ और अपने आल राउंड खेल से टीम को मजबूती प्रदान करना चाहता हूँ”। हार्दिक का कहना है कि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिले आराम का वह अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहेंगे और अपनी फिटनेस पर काम करेंगे।