Wed. Jan 22nd, 2025
    कुसल मेंडिस

    पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए दूसरे टेस्ट में श्रीलंका ने दक्षिण-अफ्रीका के ऊपर 8 विकेट से जीत दर्ज कर। दो टेस्ट मैच की सीरीज को 2-0 से जीता। जिसके बाद श्रीलंका की टीम दक्षिण-अफ्रीका में सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है। इस ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज को जीतने के बाद एमआरएफ टायर्स आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में श्रीलंकाई खिलाड़ियों  को रैंकिंग में भी फायदा हुआ है।

    कुशल मेंडिस, जिन्होने दूसरे टेस्ट मैच में ओशदा फर्नांडो के साथ मिलकर नाबाद 163 रन की साझेदारी की थी, उन्हें इस मैच में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। अपनी बेहतरीन पारी के बाद उन्होने आईसीसी बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में 11 पायदानो की छलांग लगाकर 18वां स्थान हासिल किया है।

    ओशदा फर्नांडो ने भी रैंकिंग में अच्छा उछाल पाया है, और वह 35 पायदान की छलांग लगाकर 65वें स्थान पर आ गए है। निरोशेन डिकवैला, जिन्होने दूसरे टेस्ट मैच की पहली इनिंग में 50 रन की पारी खेली थी जिसकी वजह से श्रीलंका दूसरी पारी में 150 रन बनाने में कामयाब रही थी, उन्होने 8 पायदानो की छलाग लगाकर 37वां स्थान हासिल किया है।

    दक्षिण-अफ्रीका के खिलाड़ियो को रैंकिंग में नुकसान हुआ है। डीन एलगर, जो चार पारियो में केवल 42 रन ही बना पाए है, वह सात पायदान नीचे खिसकर अब 23वें स्थान पर आ गए है। भवुमा भी पांच पायदान नीचे खिसकर अब 38वें स्थान पर है।

    गेंदबाजों की रैंकिंग में, डुआने ओलिवियर और सुरंगा लकमल दोनो ने 3 पायदान की छलांग लगाई है और अब 19वें और 30वें नंबर पर बने हुए है। जैसे की देखा गया दक्षिण-अफ्रीका की टीम सीरीज में गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन नही कर पायी, फिर भी ओलिवियर को रैंकिंग में फायदा हुआ है क्योंकि उन्होने दो मैचो में 7 विकेट चटकाए थे। जिसके बदौलत वह शीर्ष 20 गेंदो में शामिल हो गए। विश्वा फर्नांडो, जो इस सीरीज में सबसे अधिक 12 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे, वह 6 पायदानो की छलांग लगाकर अब 43वें स्थान पर बने हुए है।

    ऑलराउंडर की लिस्ट में शीर्ष 15 रैंकिंग तक कोई बदलाव नही है, जिसमें जेसन होल्डर शीर्ष पर बने हुए है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *