Thu. Jan 23rd, 2025
    कागिसो रबाडा

    वक़्त एक बार फिर भारतीय और अफ्रीकी टीम को वापस वहीं पर ले आया है जहां से यह दौरा शुरू हुआ था- केपटाउन। केपटाउन के न्यूलैंड्स में बुधवार को होने जा रहे तीसरे एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका पर जबरदस्त दबाव होगा इस सिरीज़ में वापसी करने का। अब अगर वे हारते हैं तो उनका सूपड़ा साफ ही समझो। जहां दक्षिण अफ्रीका को अपने सिरीज़ हारने का डर सता रहा है, वहीं भारत को प्रोत्साहन की नई वजहें मिली हैं अंडर -19 विश्वकप में जीत से और महिला क्रिकेट टीम के पहला एकदिवसीय मैच अफ्रीका के ही खिलाफ जीतने से।

    आज, यानि कि बुधवार, को भारतीय पुरुष और महिला टीम अपने अपने विरोधी से क्रमशः केपटाउन और किम्बर्ली में भिड़ेंगी। बात अगर पुरुष टीम की करी जाए तो दक्षिण अफ्रीका को नेट्स पर पांच स्पिनर्स के साथ प्रैक्टिस करते देखा गया था और ऐसा प्रतीत होता है कि भारत की ताकत का इस्तेमाल भारत के ही खिलाफ करने का मन दक्षिण अफ्रीका ने बनाया है। भारतीय टीमें उत्साह से लबरेज़ अपनी अपनी सिरीज़ पर जीत की मुहर लगाने को तैयार हैं, ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ कागिसो रबाडा का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका अब भी सिरीज़ में वापसी कर सकती है।

    क्रमशः तीसरे टेस्ट और पहले एकदिवसीय में चोटिल हुए डीविलियर्स और डुप्लेसिस के बाहर होने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम कमज़ोर हो गई और एकदिवसीय सिरीज़ में पूरी तरह बिखर गई। रबाडा का कहना है, ” भारत एक मजबूत टीम है और उसने अभी अभी ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है, टेस्ट सिरीज़ हराने के बाद हमें भारत को हल्के में नहीं लेना चाहिये था, लार अब भी अगर हम प्रयास करें तो आगे के मैच जीत सकते हैं!”