दक्षिण सूडान के पश्चिमी बहर इल ग़ज़ल क्षेत्र में भारी हवाओं के कारण भीषण आग चार गाँवों को अपनी चपेट में ले लिया है। इससे 33 लोगो की मौत हो गयी है। राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने बताया कि “मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।”
प्रवक्ता ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि “रविवार को लगी आग के बाद 60 अन्य लोगो की हालत बेहद नाजुक है।” एटेनी वेक एटेनी ने बयान में कहा कि “जख्मियों को इलाज की सुविधा दी जा रही है लेकिन यह वारदात के राज्य के इस क्षेत्र के लिए पर्याप्त नहीं है।”
मंगलवार को राज्य के सूचना मंत्री मठोक वाल ने कहा कि “आग ने गाँवों के 138 घरो को ध्वस्त कर दिया है और इसमें 10000 से अधिक पशुओं की मौत हुई है।