Wed. Dec 25th, 2024
    दक्षिणी चीनी सागर

    चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने विवादित दक्षिणी चीनी सागर पर फिलिपींस के राष्ट्रपति रोबर्ट दुतेर्ते के साथ चर्चा के दौरान विवाद को हारिज कर दिया है। चीनी प्रवक्ता ने कहा कि रणनीतिक दक्षिणी चीनी सागर पर बीजिंग की स्थिति बातचीत की नहीं है।

    चीन अधिकतर विवादित इलाके पर अपना दावा करता है इसमें फिलीपीन का तट भी शामिल है और संयुक्त राष्ट्र समर्थित वैश्विक ट्रिब्यूनल ने सत्तारूढ़ को फटकार लगाई है कि रणनीतिक समुद्र पर उनका दावा गैरकानूनी आधारों पर आधारित है।  जून में एक चीनी लड़ाकू जहाज के फिलीपीन के झंडे वाले जहाज को टक्कर मारने और पानी में डूबने के बाद  दोनों देशो के बीच विवाद बढ़ गया था और इसके लिए दुतेर्ते पर काफी दबाव है।

    गुरुवार शाम को शी और दुतेर्ते के बीच बैठक के दौरान चीनी नेता ने संयुक्त राष्ट्र के फैसले को मान्यता नहीं देने के अपनी सरकार की स्थिति को वाजिब ठहराया था और साथ ही अपनी स्थिति से नहीं हटने की बात कही थी।” उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने इस मुद्दे पर करीबी से एकजुट होकर कार्य करने की सहमति दी है और और आत्म-संयमता  के महत्व व नौवहन की स्वतंत्रता के लिए सम्मान और दक्षिण चीन सागर पर उड़ान भरने की आज़ादी का सम्मान किया है।”

    चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, शी ने कहा कि “दोनों देशों को विवादित दक्षिण चीन सागर पर बाहरी विवादों को दरकिनार कर बाहरी हस्तक्षेप को खत्म करना चाहिए और इलाके में तेल और गैस के संयुक्त विकास में ज्यादा से ज्यादा तरक्की करनी चाहिए।”

    दक्षिणी चीनी सागर पर अधिकतर द्वीपों पर चीन का नियंत्रण है लेकिन कई अन्य देश भी इस पर अपना दावा करते हैं। चीन ने अमेरिका पर आरोप लगाया कि वह क्षेत्र में तनाव को बढाने की कोशिश कर रहा है।

    फ़िलीपीन्स के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने बीजिंग को पाग सागा द्वीप पर मुल्क के खिलाफ उत्तेजक कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी क्योंकि इस द्वीप के नजदीक 100 चीनी नावों को देखा गया था जो काफी समय से मौजूद थी और नाव चालकों के समक्ष हथियार भी थे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *