अफगानिस्तान के अधिकारीयों के मुताबिक, तालिबान के साथ संघर्ष के दौरान गलती से किये हवाई हमले में 17 पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी थी। यह संघर्ष देश के दक्षिणी हेलमंड प्रान्त के लश्कर गेह की प्रांतीय राजधानी के बाहर हुआ था।
प्रांतीय परिषद् के प्रमुख अताउल्लाह अफगान ने कहा कि “यह हवाई हमला गुरूवार को हुआ था जब वह शहर के नजदीक तालिबान के साथ संघर्ष हो रहा था। इस हवाई हमले में 14 पुलिसकर्मी घायल भी हो गए थे। यह स्पष्ट नहीं है कि किसने इस हमले को अंजाम दिया था सफगान या अमेरिकी सेना में से कौन था।
काबुल में अमेरिकी सेना ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हेलमंड के प्रवक्ता मोहम्मद यासीन ने कहा कि “हवाई हमले की तफ्तीश की जा रही है। तालिबान के बयान के मुताबिक, इस हवाई हमले के पीछे अमेरिका की सेना थी।
अफगानिस्तान नेशनल डिफेन्स एंड सिक्योरिटी फोर्सेज ने गुरूवार को बाल्ख प्रान्त में आतंक रोधी अभियान शुरू किया था जिसमे छह तालिबानी चरमपंथियो सहित एक महत्वपूर्ण तालिबानी कमांडर की मौत हो गयी है। रविवार को अफगानिस्तान के तीन प्रांतो में कई स्तर के हवाई हमले किये गए थे जिसमे 24 तालिबानी आतंकियों की मौत हो गयी थी।