प्रो कबड्डी सीजन-6 में कल दिल्ली के त्यागराज स्पोर्टस कांप्लेक्स में जयपुर पिंक पेंथर्स और दंबंग दिल्ली की टीम आमने -सामने थी। अपने घरेलू मैदान में मैच खेल रही दिल्ली की टीम ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 48-35 से मात दी। मिराज शेक कल खेले गए मैच में दिल्ली की टीम से स्टार रेडर थे, उन्होनें अपने नाम 15 रेड प्वाइंट दर्ज किए, औऱ वही डिफेंडर राईट कार्नर से खेलने वाले रविंद्र ने भी टीम के लिए 5 प्वाइंट लिए, जयपुर की टीम से दीपक निवास हुड्डा ने 20 रेड प्वाइंट लिए थे।
दंबंग दिल्ली ने अपने घरेलू मैदान में खेल का अच्छा आगाज करते हुए मैच में पहले तीन रेड प्वाइंट अपने नाम किए, और 10वें मिनट तक दोनो टीमों के बीच मुकाबला काफी टक्कर का दिखा और स्कोर 10-7 रहा। जिसमें दिल्ली ने पहले 10 मिनट में तीन प्वाइंट की बढ़त बना ली थी।
खेल में बदलाव तब दिखने लगा जब मिराज़ शेख ने 12वें मिनट में सुपर रेड लगायी और जयपुर को 12वें ही मिनट में ऑलआउट कर दिया, दिल्ली ने 12वें मिनट पहले ऑलआउट के साथ 8 प्वाइंट की बढ़त बना ली।
दूसरी बार मैदान में वापसी करने उतरी जयपुर की टीम की शुरुआत कुछ फिकी लगी, और चंद्रण रंजीत के ब्लाक ने जयपुर के स्टार खिलाड़ी दीपक निवास हुड्डा को आउट कर दिया, यह ऑलआउट के बाद हुड्डा की पहली रेड थी, उसके बाद शेक ने दिल्ली की तरफ से अपना शानदार खेल दिखाते हुए तीन मिनट बाद जयपुर को एक बार और ऑलआउट कर दिया था। दंबंद दिल्ली ने खेल के 10वें मिनट से 15वें मिनट के बीच में 15 प्वाइंट में 14 प्वाइंट अपने नाम किये और टीम ने 16 प्वाइंट की बढ़त बना ली।
मिराज शेख नें खेल के 20वे मिनट में ही अपना सुपर-10 पूरा कर लिया था, वही पिंक पैंथर्स के अनुप कुमार ने पहले हॉफ से पहले बोनस प्वाइंट लेकर टीम के लिए एक प्वाइंट और जोड़ा और स्कोर 29-9 पर आ गया। पहले हॉफ तक दिल्ली की टीम ने 20 प्वाइंट की बढ़त ले रखी थी,जो कि सीजन-6 की पहले हॉफ तक की सबसे बड़ी लीड थी।
मिराज शेख ने दूसरे हाफ की बहतरीन शुरुआत करते हुए जयपुर के संतापानेसेलवम को छू कर एक रेड प्वाइंट औऱ जोड़ लिया, उसके बाद पहल के डबल एंकल होल्ड ने अजिंक्या पवार को आउट करके दो मिनट बाद ही जयपुर की तीन को तीसरी बार ऑलआउट कर दिया, औऱ स्कोर 33-11 पर आ गया।
तीन बार ऑलआउट होने के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम एक बार मैच में दोबारा वापसी करते हुए दिखी। पवार की दो प्वाइंट की रेड और मनजीत चिल्लर और नवीन कुमार के टैकल होल्ड के कारण दूसरे हॉफ के 12वें मिनट में जयपुर की टीम नें दिल्ली को पहली बार ऑलआउट किया, और उसके बाद दिल्ली की टीम के पास 14 प्वाइंट्स की और लीड बची थी, और स्कोर 37-23 पर आ गया।
जयपुर की तरफ से दीपक हुड्डा ने खेल के 13वें मिनट में जोगिंदर नरवाल को छू कर सुपर-10 लगाया, और यह दीपक हुड्डा के पिछले सात मैचों मे छठा सुपर-10 था। उसके बाद दूसरे हाफ के 17वें मिनट मे पहेल ने पवार को एंकल होल्ड कर के अपना हाई फाइव पुरा किया।
दूसरे हॉफ के 20वे मिनट मे दीपक हुड्डा ने प्वाइंट का फासला कम करना रखा और सुपर रेड लगाकर रणजीत औऱ विशाल को आउट किया उसके बाद दिल्ली के पास 9 प्वाइंट की बढ़त रह गई थी, उसकी बैदद दिल्ली की तरफ से रेड लेने गए शेख ने अमित कुमार ओर चिल्लर को छू कर दिल्ली के लिए दोबारा 13 प्वाइंट की लीड बना दी, और खेल के अंत तक दिल्ली ने 48-35 से जीत दर्ज करी।
दंबंग दिल्ली टॉप परफ़ॉर्मर-
बेस्ट रेडर- मिराज शेख 15 रेड प्वाइंट
बेस्ट डिफेंडर- रवींद्र पहल, 5 टैकल प्वाइंट
जयपुर पिंक पैंथर्स टॉप परफॉर्मर-
बेस्ट रेडर- दीपक निवास हुड्डा, 20 रेज प्वाइंट
बेस्ट डिफेंडर- मोहित चिल्लर, 2 टेकल प्वाइंट