Wed. Oct 2nd, 2024
    thailand thaksin

    बैंकाक, 6 जून (आईएएनएस)| थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनवात्रा को गुरुवार को एक दशक पहले एक अवैध सरकारी लॉटरी शुरू करने के लिए दो वर्ष जेल की सजा सुनाई गई। वह हालांकि देश में मौजूद नहीं हैं।

    देश के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीशों ने पूर्व प्रधानमंत्री को अवैध रूप से एक लॉटरी चलाने में संलिप्तता का दोषी पाया, जिससे कथित रूप से वर्ष 2003 और 2006 के बीच 5.38 करोड़ डॉलर की हानि हुई।

    थाकसिन को 2006 में सैन्य तख्तापलट में अपदस्थ कर दिया गया था और वह 2008 से थाईलैंड में नहीं रह रहे हैं। वह उस समय हितों के टकराने के मामले में दो साल की सजा से बचने के लिए देश छोड़कर भाग गए थे।

    इससे पहले अप्रेल में उन्हें एक बैंक धोखाधड़ी मामले में भी तीन साल की सजा सुनाई जा चुकी है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *