Mon. Dec 23rd, 2024
योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अगर त्रिपुरा राज्य में बीजेपी की सरकार बनती है तो केंद्र की सभी कल्याणकारी योजनाएं गरीबों तक पहुंचेगी। केन्द्र की हर एक योजना का लाभ पूर्वात्तर राज्य की जनता उठा सकेगी। बीजेपी के स्टार प्रचारक त्रिपुरा में बीजेपी के पक्ष मे कैंपेन करने त्रिपुरा पहुंचे।

वामदलों पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि पिछले 25 सालों में त्रिपुरा की सरकार केन्द्रीय योजनाओं का लाभ नहीं ले सकी है। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में बीजेपी सत्ता में आई तो यहां की सरकार केन्द्र के साथ “उत्कृष्ट संबंध” बनाए रखेगी और सभी केन्द्रीय कल्याणकारी योजनाओं के लाभ का विस्तार करेगी।

वामपंथी सरकार पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टेंड-अप योजना, प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं से यहां की जनता को वंचित रखा जा रहा है। वामपंथी सरकार हमारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचानें में बाधा उत्पन्न कर रही है।

गौरतलब है कि त्रिपुरा में 18 फरवरी को 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा जिसका परिणाम 3 मार्च को घोषित किया जाएगा।  त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार पर आरोप लगाते हुए योगी ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य प्रमुख क्षेत्रों के लिए केन्द्र सरकार से फंड मिलने के बावजूद भी यहां की सरकार विकास में रूचि नहीं दिखा रही है। केन्द्र के दिए फंड का उपयोग जनता के लिए नहीं हो पा रहा है।

सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) पार्टी का काम त्रिपुरा में अराजकता को बढ़ावा देना है। आदित्यनाथ ने आरोप लगाया  कि त्रिपुरा में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ढह गई है और सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। इससे पहल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी रैली करके वामपंथी सरकार को निशाने पर लिया था।