Mon. Dec 23rd, 2024
    नरेन्द्र मोदी

    18 फरवरी को त्रिपुरा में विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने कडी तैयारी शुरू कर रखी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा तमाम केन्द्रीय मंत्री त्रिपुरा में रैलियां कर रहे है और मणिक सरकार को आडे हाथों ले रहे है। कल पीएम मोदी ने त्रिपुरा चुनाव अभियान के मद्देनजर चौथी व सबसे बडी रैली की।

    त्रिपुरा के अस्ताबल मैदान में हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में विकास करने के लिए हमे कम्युनिस्ट सरकार को उखाड कर फेंकना होगा।

    पीएम मोदी ने कहा कि देश के इतिहास में कोई भी भारतीय प्रधानमंत्री ऐसा प्रेम प्राप्त नहीं कर पाया होगा जो मैंने त्रिपुरा के लोगों से प्राप्त किया है। आज मुझे अगरतला में जो प्यार मिला है उसके लिए मैं शुक्रिया अदा करता हूं। इस प्रेम को मैं विकास के शिखर पर लेकर जाऊंगा। आगे कहा कि मैदान में शामिल लोगो से चार गुना समर्थक मैदान के बाहर खडे है।

    इनके अंदर नहीं आ पाने की वजह से मैं आप सभी से माफी मांगता हूं। आज की इस भीड़ को देखते को हुए मेरे मन में कोई शंका नहीं है। मैं सुनिश्चित हो गया हूं कि अगली सरकार बीजेपी की ही बनने वाली है। मोदी ने वायदा किया कि जब अगला मुख्यमंत्री बीजेपी का बनेगा तो वे त्रिपुरा के शपथ ग्रहण समारोह मे भाग लेने जरूर आएंगे।

    मोदी ने वामपंथी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि लाल झंडा पार्टी ने यहां हमेशा से विकास को बाधित किया है। सीपीएम को चुनौती देते हुए मोदी ने कहा कि मैं अपने विरोधियों को बताना चाहता हूं कि दो दशकों से आप चुनावों को नियंत्रित करके सत्ता में आ रहे है।

    वामपंथियों ने मतदाताओं के बीच डर पैदा करके उन्हें वोट करने के लिए मजबूर किया। लेकिन जितने भी साल कम्युनिस्टों ने यहां की जनता को परेशान किया वो अब नहीं हो पाएगा।

    मुझे उम्मीद है कि ये चुनाव शांतिपूर्ण होंगे। वामपंथी सरकार का मतलब हिंसा से है और वे लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते है।