Thu. Dec 19th, 2024
    सचिन तेंदुलकर

    एक महीने की मस्सकत के बाद भारतीय टीम को अपना नया कोच मिल गया है। रवि शास्त्री टीम के नए मुख्य कोच होंगे। रिपोर्ट्स की माने तो दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के कहने पर रवि शास्त्री का पद के लिए चयन किया गया था।

    रवि के अलावा जहीर खान टीम के बोलिंग कोच और राहुल द्रविड़ टीम के बैटिंग कोच होंगे। तीनो कोच टीम के साथ श्री लंका दौरे पर पर जाएंगे और 2019 के विश्व कप तक टीम का हिस्सा बने रहेंगे। जाहिर है पिछले महीने टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से ही भारत को नए कोच की तलाश थी। टीम वेस्ट इंडीज दौरे पर भी बिना कोच के गयी थी। इसके चलते नए कोच के चयन के लिए प्रक्रिया शुरू की गयी।

    रवि शास्त्री

    इसके दौरान रवि के अलावा कई सलामी क्रिकेटरों ने कोच पद के लिए आवेदन किया। खबर के मुताबिक रवि शास्त्री को वीरेंदर सेहवाग से कड़ी टक्कर मिली थी। जहाँ एक और सचिन तेंदुलकर रवि शाष्त्री का नाम आगे बढ़ा रहे थे वहीँ सौरव गांगुली वीरेंदर सेहवाग के नाम के पक्ष में थे। अंत में कप्तान विराट कोहली से बात करने के बाद रवि शास्त्री का नाम चुना गया। विराट के अलावा सचिन भी रवि के पक्ष में ही थे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।