Sat. Nov 23rd, 2024
    ईरानी उपविदेश मंत्री

    ईरान के उप विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची ने शुक्रवार को तेहरान के किसी भी ड्रोन के नष्ट किये जाने के दावे को खारिज किया है। रायटर्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रम्प ने ऐलान किया कि अमेरिका की नौसेना ने होरमुज़ के जलमार्ग पर ईरान के ड्रोन को मार गिराया है।

    ईरान के उपविदेश मंत्री अब्बास अराक्ची ने ट्वीटर के माध्यम से बताया कि “हमने होर्मुज़ के जलमार्ग या कही और कोई ड्रोन नहीं खोया है। मैं चिंतित हूँ कि यूएसएस बॉक्सर ने कही गलती से अपने यूएएस (मानव रहित हवाई प्रणाली) को तो नष्ट नहीं कर दिया है।”

    खाड़ी क्षेत्र में तनाव में गुरूवार को काफी वृद्धि हो गयी जब डोनाल्ड ट्रम्प ने ऐलान किया कि “जहाज यूएसएस बॉक्सर ने ईरान के ड्रोन के खिलाफ रक्षात्मक कदम उठाया था, ड्रोन जहाज और जाहज पर क्रू को भयभीत कर रहा था। यह ड्रोन तत्काल बॉक्सर से 914 मीटर की दूरी पर नष्ट हुआ था। यह ईरान के द्वारा हालिया कई भड़काऊ और शत्रुतापूर्ण कार्रवाई है। वह अंतरराष्ट्रीय जलमार्ग पर संचालित जहाजो के खिलाफ कार्रवाई करता है।”

    तेहरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने पत्रकारों से कहा कि “उन्हें आज एक ड्रोन के खो जाने की कोई जानकारी नहीं है क्योंकि वह यूएन के महासचिव एंटोनियो गुएट्रेस के साथ मुलाकात के लिए यूएन के मुख्यालय गए थे।”

    ट्रम्प ने कहा कि “अमेरिका के समक्ष अपने सैनिको, सुविधाओं और हितो की रक्षा करने का अधिकार है और उन्होंने सभी राष्ट्रों से ईरान द्वारा नौचालन की आज़ादी को और वैश्विक वाणिज्य को बाधित करने की कोशिशो की आलोचना करने की है।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *