Wed. Nov 6th, 2024
    telugu titans vs haryana steelers

    प्रो कबड्डी के सीजन-6 मे रविवार रात हरियाण स्टीलर्स और तेलुगु टाइटंस की टीम आमने-सामने थी। विशाखपटनम मे खेले गए इस मुकाबले मे तेलुगू टाइटंस की टीम ने हरियाणा स्टीलर्स के ऊपर 35-31 से एक शानदार जीत दर्ज की। यह मैच अंतिम रेड तक बहुत रोमांचक रहा और निलेश सालुंके के आखिरी सुपर रेड के कारण तेलगु टाइटंस ने जीत दर्ज की। तेलुगु टाइटंस की टीम के डिफेंडर इस मैच मे बहुत बहतरीन प्रदर्शन करते नजर आए औऱ टीम के लिए छह टैकल प्वाइंट्स जोड़े।

    खेल की शुरुआत मे तेलगु टाइटंस ने अपने अोपनिंग रेड मे 2 प्वाइंट लिये , लेकिन कुलदीप सिंह ने राहुल चौधरी को एंकल होल्ड कर मैच के चौथे मिनट मे 3-3 से बराबरी कर ली, और उसके बाद हरियाण स्टीलर्स की टीम ने अपनी गति को जारी रखा और लीड बनानी शुरु की और तेलगु टाइटंस के अबोजार मोहजर्मिनी और फरहाद मिलघड़न को आउट किया।

    तेलगु टाइटंस के यह दो खिलाड़ियो के आउट होने के बाद , हरियाणा स्टीलर्स के सामने तेलगु टाइटंस को पहला ऑलआउट करने का अवसर मिलाा, लेकिन विशाल भारद्वाज ने विकास खंदौला का थाई होल्ड करके खेल के 10वें मिनट मे पहला सुपर टैकल अपने नाम किया और अपनी टीम को दोबारा लीड मे ले आए। चौधरी ने भी 11वे मिनट मे हरियाणा के मोनू गोयत को आउट करके अपने नाम पहला टैकल प्वाइंट किया।

    चौधरी के टच से हरियाणा स्टीलर्स के दो खिलाड़ियो को मैच से आउट होना पड़ा जिसके बाद तेलगु की टीम ने हरियाणा को पहला ऑलआउट खिलाया। इसी के साथ तेलगु टाइटंस की टीम ने पहले हाफ तक 20-13 से बढ़त बना ली थी।

    हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने दूसरे हॉफ की शुरुआत एक बहतरीन तरीके से कि, औऱ मोनू गोयत ने दूसरे ह़ॉफ के पहले तीन प्वाइंट्स अपने नाम किए, जिससे तेलगु टाइटंस के दो खिलाड़ियो को मेट छोड़कर जाना पड़ा, लेकिन तेलगु टाइटंस ने इसके बाद ही मैच मे अपना तीसरा सुपर टैकल लगाया औऱ मनोज कुमार ने मोनू गोयत को दूसरे हॉफ के तीसरे मिनट मे आउट किया, जिससे उन्हे दो प्वाइंट्स की प्राप्ती हुई।

    तेलगु टाइटंस के डिफेंडरो ने इस मैच मे हरियाणा स्टीलर्स के ऊपर दबाव बनाए रखा, औऱ इसके चलते उन्होने खेल के दूसरे हाफ के 11वे मिनट मे चौथा सुपर टैकल लगाया जिसमें अनिल कुमार ने विकास खंदौला को एंकल होल्ड किया, ठीक उसके बाद मिघानी ने भी तेलगु टाइटंस की तरफ से 5वा सुपर टैकल किया, इसके कुछ मिनट बाद ही तेलगु की टीम ने नवीन को थाई होल्ड लगाकर एक टैकल प्वाइंट औऱ हासिल किया, और तेलगु की टीम ने मैच मे 10 प्वाइंट्स की लीड बना ली।

    उसके बाद गोयत दोबार मैच मे वापसी करते दिखे, उन्होने पहले भारद्वाज को आउट किया और उसके बाद अपनी अगली रेड मे ही अनिल कुमार और मिघानी को छू कर तेलगु टाइटंस की टीम को मैच का पहला ऑलआउट खिलाया, उसके बाद हरियाणा की टीम बस 4 प्वाइंट ही पिछे थी औऱ स्कोर 29-25 पर आ गया।

    गोयत ने खेल के 17वे मिनट मे मिघानी को आउट करने अपना सुपर-10 लगाया, उसके बाद अगली रेड मे मोनू ने मिलघड़न को आउट करके मैच मे 29-29 से बराबरी कर ली, औऱ हरियाणा की टीम ने 5 मिनट मे 10 प्वाइंट लिये थे। खेल के 19वें मिनट मे मोनू गोयत चौधरी के एंकल होल्ड से बच नही पाए औऱ उन्हे मैट से बाहर जाना पड़ा, उसकी अगली रेड मे बोनस प्वाइंट के साथ चौधरी ने भी मैच मे आसानी से सुपर-10 लगा लिया।

    खेल के आखिरी मिनटो मे मैच बहुत रोमांचक हुआ और भारद्वाज के रुप मे टीम ने अपना छठा सुपर टैकल लगाया, और मैच के अंतिम मिनट मे लीड बना ली। सालुंके जब मैच की आखिरी रेड लेने गए तो उस वक्त स्कोर 32-31 था, और उन्होने अपनी आखिरी रेड मे टीम के लिए चीन प्वाइंट औऱ जोड़ लिये, जिसमे उन्होने गोयत और कुलदीप सिंह को आउट किया। इसी के साथ तेलगु टाइटंस की टीम ने मैच को 35-31 से जीत लिया।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *