नई दिल्ली, 24 मई (आईएएनएस)| तेलंगाना की 17 में से नौ सीटों पर जीत हासिल करने वाली तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पार्टी के लिए राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चार सीटों पर जीत दर्ज करना चिंताजनक है।
राज्य में 2014 के आम चुनावों के मुकाबले भाजपा और टीआरएस दोनों का ही वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है।
टीआरएस को 2014 में जहां 34.9 प्रतिशत वोट मिले थे, वहीं इस बार उसे 41.3 प्रतिशत वोट मिले।
दूसरी तरफ भाजपा को राज्य में जहां 2014 में 10.5 प्रतिशत वोट मिले थे, वहीं इस बार पार्टी का वोट प्रतिशत लगभग दोगुना 19.5 प्रतिशत रहा।
कांग्रेस का प्रदर्शन थोड़ा ठीक रहा जहां 2014 में उसे 24.7 प्रतिशत वोट मिले थे, वहीं इस बार 29.5 प्रतिशत वोट मिले। पिछली बार की तुलना से एक अधिक, पार्टी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की।
असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने 2.8 प्रतिशत वोट प्रतिशत के साथ एक सीट जीती।