Wed. Nov 6th, 2024
    ओवैसी

    भाजपा ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए जारी अपने घोषणापत्र में एक लाख गाय बांटने का वादा किया है। ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआइएमआइएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए पूछा कि ‘क्या भाजपा एक लाख गाय में से एक गाय मुझे देगी?’

    ओवैसी ने वादा किया कि ‘अगर भाजपा मुझे भी एक गाय देती है मैं उसे पूरी इज्जत और हिफाजत के साथ रखूँगा।  लेकिन क्या भाजपा मुझे गाय देगी? ये हंसने की बात नहीं है, सोचिये इस बारे में।’

    दिसंबर में होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने अपने घोषणापत्र में हर साल 1 लाख गाय बाँटने का वादा किया है। भाजपा के मेनिफेस्टो कमिटी के चेयरमैन एनवीएसएस प्रभाकर ने कहा ‘त्योहारों और अन्य अवसरों पर गाँवों में जरूरतमंद लोगों को गाय बाँटने की योजना है।’ उन्होंने कहा कि कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए गाय बहुत उपयोगी है।

    उन्होंने यह भी कहा कि एक और प्रस्ताव ‘मिनी-इंडिया भाषाई कल्याण बोर्ड’ स्थापित करने का है जो आजीविका की तलाश में अन्य राज्यों से हैदराबाद आने वाले भाषाई अल्पसंख्यकों के कल्याण का ख्याल रखेगा।

    घोषणापत्र में ये वादा किया गया है कि त्यौहार के वक़्त स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसों में सरचार्ज किराया नहीं लगेगा और साथ ही मंदिरों में जाने के लिए दीक्षा लेने वाले अनुयायियों के लिए फ्री ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था होगी। इसके अलावा पेट्रोल और डीजल पर कर की कुल छूट, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए युवाओं को मुफ्त ऑनलाइन और ऑफ़लाइन कोचिंग और प्रति परिवार छह रुपये प्रति माह की दर से सुरक्षित पेयजल का भी वादा किया गया है।

    तेलंगाना के 119 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 5 विधायक हैं। आने वाले चुनाव में भाजपा को अपने सदस्यों की संख्या बढ़ने की पूरी उम्मीद है। तेलंगाना में इस बार कांग्रेस, तेलुगु देशम पार्टी, तेलंगाना जन समिति और सीपीआई महागठबंधन कर के चुनाव मैदान में हैं।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *