Mon. Dec 23rd, 2024
    kcr

    तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के चंद्रेशखर राव ने दावा किया है कि उनकी पार्टी तेलंगाना में जबरदस्त बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी।

    अपने गाँव चिंतामदाका में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मतदाताओं के बीच टीआरएस को वापस लाने के लिए एक सकारात्मक उत्साह था। केसीआर वोट डालने के लिए अपने गाँव आयें थे।

    टीआरएस इन चुनावों में अकेले दम पर उतरा है। उसका मुकाबला कांग्रेस, टीडीपी, सीपीआई और तेलंगाना जन समिति के प्रजाकुट्टामी (महागठबंधन) के साथ है। भाजपा भी अकेले इन चुनावों में मैदान में हैं।

    चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को घोषित किये जायेंगे।

    चुनाव बाद सामने आये सारे एग्जिट पोल में भी टीआरएस की वापसी का अनुमान जताया गया है।

    एग्जिट पोलटीआरएसकांग्रेस गठबंधनभाजपाअन्य
    न्यूज एक्स-एनटीआई5746610
    सी वोटर545357
    एक्सिस माय इण्डिया852725
    टाइम्स नाउ-सीएनएस663779

     

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *