Sat. Nov 23rd, 2024
    TELANGANA BJP

    7 दिसंबर को होने वाले तेलंगाना चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। पार्टी के घोषणापत्र में लैपटॉप से के कर गाय तक का जिक्र है और महिलाओं, किसानो और युवाओं सबका ख्याल रखा गया है।

    घोषणापत्र में किसानों का ख्याल रखते हुए 2 लाख तक के कृषि लोन को माफ़ करने का वादा किया गया है। इसके अलावा हर साल एक लाख गाय बांटने का भी वादा किया है। जबरन धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए कानून बनाने की बात है तो रोहंगिया और अवैध बांग्लादेशी को भी बाहर खदेड़ने कि बात की गई है।

    किसानो के 2 लाख तक के कर्ज माफ़ करने के वादे के साथ ही हर किसान के लिए फ्री बोरवेल या फ्री पम्पिंग सेट देने की बात भी घोषणापत्र में की गई है।

    युवाओं और छात्रों का विशेष ख़याल रखते हुए डिग्री विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप और 7वीं से लेकर 10 वीं तक की छात्राओं को फ्री साइकिल वितरित करने की योजना है। डिग्री या उससे ऊपर की पढाई करने वाली छात्राओं को 50 फीसदी सब्सिडी पर स्कूटी देने का वादा किया गया है।

    सभी गरीबों को 2022 तक घर उपलब्ध कराने का भी वादा किया है पार्टी ने। जब तक घर का निर्माण नहीं होता तब तक 5,000 रुपये किराया चुकाने को दिया जाएगा।

    मोदी सरकार के महत्वकांक्षी योजना ‘आयुष्मान भारत’ को राज्य में लागू करके जेनेरिक औषधि केंद्र की स्थापना की जायेगी। सभी बेरोजगार युवाओं को 3,116 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।

    गरीब महिलाओं के लिए ‘सौभाग्य लक्ष्मी’ योजना स्कीम लागू की जायेगी जिसके अंतर्गत शादी के वक़्त उन्हें 1 लाख रुपये और 12 ग्राम सोना दिया जाएगा।

    वरिष्ठ नागरिकों को काशी, पुरी और कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए सब्सिडी दी जायेगी।

    घोषणापत्र के अनुसार राज्य में त्योहारों और अन्य उत्सवों के अवसर पर हर साल गाय वितरित किया जाएगा। मलयालम, पंजाबी, मराठी, गुजराती, बंगाली, तमिल, कन्नड़ और उरिया बोलने वाले प्रवासियों की मदद के लिए 100 करोड़ की लागत से एक भाषाई बोर्ड का गठन किया जाएगा।

    अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार की योजनायें ‘सीखो कमाओ’, ‘नया मंजिल’, ‘पढो परदेश’ और ‘नया रौशनी’ जैसी योजनाओं को राज्य में लागू करने का वादा किया है पार्टी ने।  इसके अतिरिक्त वक्फ बोर्ड की जमीनों की सुरक्षा के अलावा मदरसा में कम्पूटर ट्रेनिंग, स्किल डेवलपमेंट जैसी चीजों को लागू की जायेगी।

    राज्य में विधानसभा की 119 सीटों के लिए 7 दिसंबर को वोट डाले जायेंगे।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *