Fri. May 3rd, 2024
narendr modi

तेलंगाना में सोवार को प्रधानमंत्री ने विवादित बयान देने वाले राजा सिंह के साथ मंच साझा किया।

एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और टीआरएस को एक ही सिक्के के दो पहलू बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है, कांग्रेस की तरह वंशवादी पार्टी नहीं। इस दौरान मंच पर उनके साथ राजा सिंह मौजूद रहे।

राजा सिंह अल्पसंख्यकों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के लिए सुर्ख़ियों में रहे हैं। पिछले महीने उन्होंने बयान दिया था कि जब तेलंगाना में भाजपा सत्ता में आएगी तो जो ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलेंगे उन्हें देश से लात मार कर देश से बाहर भगा दिया जाएगा। उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को ‘भारत माता की जय’ और ‘वन्दे मातरम्’ ना कहने पर गद्दार कहा था।

सिंह ने कहा था “ओवैसी ने कई बार अपने भाषणों में कहा है कि वो भारत माता की जय नहीं कहेंगे। मैं उन गद्दारों से पूछना चाहता हूँ कि अगर वो भारत में भारत माता की जय के नारे नहीं लगा सकते तो क्या पाकिस्तान में लगायेंगे। अगर आप भारत माता का जयकारा नहीं लगा सकते, नहीं सुन सकते तो ऐसे गद्दारों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए।”

सिंह ने ही सबसे पहले कहा था कि यदि भाजपा तेलंगाना में सत्ता में आई तो हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि मुगलों और निजामो के नाम पर रखे गए हर शहर का नाम बदल देंगे। उन्होंने करीमनगर और सिकंदराबाद का नाम बदलने की बात भी कही थी।

By आदर्श कुमार

आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *