तेलंगाना का महबूबनगर प्रधानमंत्री मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री केसीआर के बीच चुनावी महासंग्राम का अखाड़ा बना नजर आया जहाँ दोनों ने बड़ी रैलियों को सम्बोधित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना के पिछड़ेपन के लिए मुख्यमंत्री केसीआर पर जमकर हमला किया और जनता से अपील की कि वो 7 दिसंबर को होने वाले चुनाव में टीआरएस का बोरिया बिस्तर बाँध दे।
प्रधानमंत्री ने टीआरएस और कांग्रेस दोनों पर हमला करते हुए दोनों को एक ही सिक्के के दो पहलू बताया। उन्होंने कहा ‘तेलंगाना के लोगों ने जिस उम्मीद के साथ केसीआर को वोट दिया था वो उम्मीदें पिछले 4 सालों में धराशाई हो गई।’ प्रधानमंत्री ने टीआरएस प्रमुख को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और सोनिया गाँधी का गुलाम बताया।
महबूबनगर केसीआर का निर्वाचन क्षेत्र है।
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि ‘केसीआर ने तेलंगाना में केंद्र सरकार की योजना ‘आयुष्मान भारत’ लागू नहीं किया। ये योजना केंद्र सरकार ने गरीबों की मदद के लिए शुरू किया था लेकिन उन्होंने राज्य के गरीब लोगों के साथ अन्याय किया।’
प्रधानमंत्री ने निज़ामाबाद में एक अन्य चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि केसीआर ने कहा था कि महबूबनगर को लन्दन बना देंगे लेकिन आज भी ये पानी की कमी और बिजली की कमी से जूझ रहा है।
प्रधानमंत्री ने तेलंगाना के विकास के लिए लोगों से भाजपा को जिताने की अपील की।
निज़ामाबाद में मोदी के आरोपों पर केसीआर ने पलटवार करते हुए मोदी के आरोपों को झूठ बताया और उन्हें निज़ामाबाद के विकास पर डिबेट करने की चुनौती दी।