Fri. Nov 22nd, 2024
    नरेंद्र मोदी

    तेलंगाना का महबूबनगर प्रधानमंत्री मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री केसीआर के बीच चुनावी महासंग्राम का अखाड़ा बना नजर आया जहाँ दोनों ने बड़ी रैलियों को सम्बोधित किया।

    प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना के पिछड़ेपन के लिए मुख्यमंत्री केसीआर पर जमकर हमला किया और जनता से अपील की कि वो 7 दिसंबर को होने वाले चुनाव में टीआरएस का बोरिया बिस्तर बाँध दे।

    प्रधानमंत्री ने टीआरएस और कांग्रेस दोनों पर हमला करते हुए दोनों को एक ही सिक्के के दो पहलू बताया। उन्होंने कहा ‘तेलंगाना के लोगों ने जिस उम्मीद के साथ केसीआर को वोट दिया था वो उम्मीदें पिछले 4 सालों में धराशाई हो गई।’ प्रधानमंत्री ने टीआरएस प्रमुख को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और सोनिया गाँधी का गुलाम बताया।

    महबूबनगर केसीआर का निर्वाचन क्षेत्र है।

    प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि ‘केसीआर ने तेलंगाना में केंद्र सरकार की योजना ‘आयुष्मान भारत’ लागू नहीं किया। ये योजना केंद्र सरकार ने गरीबों की मदद के लिए शुरू किया था लेकिन उन्होंने राज्य के गरीब लोगों के साथ अन्याय किया।’

    प्रधानमंत्री ने निज़ामाबाद में एक अन्य चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि केसीआर ने कहा था कि महबूबनगर को लन्दन बना देंगे लेकिन आज भी ये पानी की कमी और बिजली की कमी से जूझ रहा है।

    प्रधानमंत्री ने तेलंगाना के विकास के लिए लोगों से भाजपा को जिताने की अपील की।

    निज़ामाबाद में मोदी के आरोपों पर केसीआर ने पलटवार करते हुए मोदी के आरोपों को झूठ बताया और उन्हें निज़ामाबाद के विकास पर डिबेट करने की चुनौती दी।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *