Sun. Jan 19th, 2025
    के चंद्रशेखर राव

    तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव गुरुवार को एक आदमी पर बरस पड़े। दरअसल उसने मुख्यमंत्री से राज्य में अल्पसंखयकों को 12 फीसदी आरक्षण देने के वादे पर सवाल किया था। सवाल पर मुख्यमंत्री का गुस्से में तमतमाना कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।

    केसीआर के भाषण के दौरान जब एक सख्स ने टोकते हुए अल्पसंख्यकों के 12 फीसदी आरक्षण के वादे पर सवाल किया तो मुख्यमंत्री ने नाराज होते कहा ‘चुप बैठो’

    मुख्यमंत्री ने कहा ‘वहीँ 12 फीसदी ही बोले, बैठो खामोश बैठो  … तुम्हारे बाप को बुलाऊँ?

    ये घटनाक्रम कैमरे पर रिकॉर्ड हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उसके बाद मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर आरोप लगते हुए कहा कि उसे जानबूझकर विपक्षी पार्टियों ने भेजा था।

    मुख्यमंत्री ने कहा था कि उन्होंने अल्पसंख्यकों को 12 फीसदी आरक्षण देने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था लेकिन केंद्र सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

    तेलंगाना में 7 दिसंबर को चुनाव होंगे जबकि 11 दिसंबर को परिणाम घोषित होंगे।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *