Wed. Jan 22nd, 2025
    tej pratap and aishwarya rai

    बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनके भाई तेज प्रताप और भाभी ऐश्वर्या राय व्यस्क है और अपने जीवन के बारे में फैसला लेने में सक्षम है। उनके पारिवारिक मसले में मिडिया में ऐसे नहीं छलना चाहिए।

    उन्होंने अपने भाई और भाभी के तलाक के मुद्दे को मीडिया में चटकारे लगा कर उछालने की निंदा की और कहा कि अगर सबके पारिवारिक मामले ऐसी ही मीडिया में उछलने लगे तो देश के राजनेताओं की जिंदगी मुश्किल हो जायेगी।

    तेजस्वी का बयान इस बात का संकेत है कि तेज प्रताप और ऐश्वर्या के बीच सुलह की सारी कोशिशें नाकाम हो चुकी है।

    बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने वृन्दावन में कहा था कि वह तब तक पटना नहीं आएंगे जब तक उनका परिवार तलाक के मसले पर उनका समर्थन नहीं करेगा। उन्होंने हाल ही में ट्वीट किया कि एक बार तोड़ने वाले रिश्ते में सुधार नहीं किया जा सकता है। उनके इस ट्वीट का तात्पर्य ये निकाला जा रहा है कि अब सुलह के सारे रास्ते बंद हो चुके हैं।

    तेज प्रताप ने 2 नवंबर को आरजेडी के विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से तलाक के लिए याचिका दायर की थी, जिसमे तेज प्रताप ने कहा था कि दोनों में कोई मेल नहीं है। दोनों में से एक नॉर्थ पोल है तो दूसरा साउथ पोल। तलाक की याचिका पर 29 नवम्बर को सुनवाई होनी है।

    इसी साल 12 मई को तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी बहुत ही धूमधाम से हुई थी जिसमे नीतीश कुमार सहित कई राजनितिक हस्तियों ने शिरकत की थी।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *