बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बंगले खाली करने का नोटिस दिया गया है। तेजस्वी यादव का बंगला वर्तमान उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को दिया जायगा। वहीं तेजप्रताप को भी बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया है।
2015 में जब महागठबंधन की सरकार बनी थी, तब लालू के दोनों बेटो को सरकारी बंगले दिए गए थे। जिसमे पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी को 5 देशरत्न मार्ग आवंटित किया गया था।और लालू के छोटे बेटे तेजप्रताप को 3 देशरत्न मार्ग आवंटित किया गया था।
अब महागठबंधन की सरकार नहीं रही है तो नीतीश कुमार ने तेजस्वी और तेजप्रताप को बंगला खाली करने का आदेश भेज दिया है। लगता है लालू की मुश्किलों का बढ़ना खत्म नहीं हो रहा है हाल ही में आयकर विभाग ने बेनामी सम्पति मामले में राबड़ी देवी और तेजस्वी से पूछताछ की थी। और पूछताछ खत्म होते ही दोनों बेटों को बंगला खाली करने का नोटिस मिल गया है।
नोटिस के मुताबिक दोनों को बंगला खाली करने के लिए 30 दिन का वक़्त दिया जाएगा। दिए गए वक़्त में खाली नहीं करने पर प्रशाशन खुद बंगला खाली करवाता है।
तेजस्वी का बंगला उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को दिया जायेगा, और तेजस्वी को नेता प्रतिपक्ष का बंगला दिया जायेगा। वही तेजप्रताप के बंगले में बिहार विधान परिषद् के सभापति प्रेम कुमार रहेंगे।