आज जब प्रधानमंत्री बिहार में बाढ़ के हालात देखने आये तो उन्हें मुख्यमंत्री निवास पर नीतीश कुमार ने लंच का निमंत्रण दिया था जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैंसिल कर दिया।
इस पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ताना मारते हुए ट्वीट किये है जिनमें उन्होंने लिखा है बिहार में जब 2008 में बाढ़ आयी थी तब यूपीए की सरकार ने 1100 करोड़ की सहायता की थी। अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा ‘अभी पीएम ने लंच कैंसिल किया है अभी धीरे धीरे सारे बदले लिए जाएंगे।
जून 2010 को जब बिहार में जेडीयू और भाजपा की सरकार थी तब पटना में बीजेपी की राष्ट्रकार्यकारणी की मीटिंग हुई थी। उस समय नीतीश कुमार ने एक भोज का आयोजन किया था। जिसमे सभी बीजेपी के कद्दावर नेताओ को बुलाया गया था। जिनमें तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी थे। उस समय नरेंद्र मोदी ने बिहार को 5 करोड़ की सहायता राशि दी थी। अखबारों में मोदी के दिए हुए सहायता राशि का वर्णन था। कई लोगों की नज़र में मोदी ने इस सहायता को बढ़ा चढ़ा कर प्रस्तुत किया था।
इन खबरों को पढ़ कर नीतीश कुमार नाराज हो गए। उन्होंने वह डिनर कैंसिल कर दिया था। वह नरेंद्र मोदी से इतना उखड गए थे उन्होंने बिहार के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए दिए गए 5 करोड़ रूपये भी ठुकरा दिए थे।