महिला अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन भूमाता ब्रिगेड की प्रमुख तृप्ति देसाई को सबरीमाला पहुँचने से रोकने के लिए सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी कोच्चि एयरपोर्ट पर उनका रास्ता रोक खड़े हैं।
तृप्ति देसाई ने घोषणा की थी कि वो 17 नवम्बर को सबरीमाला मंदिर में अपने 6 कार्यकर्ताओ के साथ दर्शन करेंगी। उन्होंने पत्र लिख कर केरल सरकार और पुलिस से सुरक्षा उपलब्ध कराने की भी मांग की थी।
तृप्ति के ऐलान के बाद सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का विरोध कर रहे संगठनों ने कहा था कि वो किसी भी कीमत पर तृप्ति को सबरीमाला नहीं पहुँचने देंगे। टकराव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम कर रखे हैं।
तृप्ति अपने 6 कार्यकर्ताओं के साथ सुबह 4:40 में ही पुणे से कोच्चि पहुँच गई लेकिन वो एयरपोर्ट से बहार नहीं निकल सकीं। टैक्सी ड्राइवर भी सुरक्षा के डर से उन्हें ले जाने से मना कर रहे हैं।
तृप्ति ने मीडिया को बताया कि ‘हमें प्रदर्शनकारियों द्वारा कैब बुक करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। हमें धमकी दी जा रही है कारों को भी बर्बाद कर दिया जाएगा।’ तृप्ति ने प्रदर्शनकारियों को भाजपा और आरएसएस का सदस्य बताया।
मंदिर में सभी आयुवर्ग की महिलाओं को प्रवेश देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज दोपहर तीसरी बार मंदिर खुल रहा है। मंदिर की परंपरा को भंग करने वाले सुप्रीम के फैसले के खिलाफ अयप्पा भक्त भारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
पिछले महीने जब कोर्ट के फैसले के बाद पहली बार मंदिर खुला था तो मंदिर क्षेत्र में महिलाओं के प्रवेश को रोने के लिए किया जा रहा प्रदर्शन काफी हिंसक हो गया था। इस विरोध प्रदर्शन को कांग्रेस और भाजपा-आरएसएस का भी समर्थन मिल रहा है जबकि केरल सरकार किसी भी सूरत में सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू करना चाहती है।
केरल के भाजपा नेता एमएन गोपी ने कहा कि वो किसी भी कीमत पर देसाई को सबरीमाला में जाने नहीं देंगे लेकिन विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहेगा। उन्होंने कहा ‘हमने एयरपोर्ट कैब सर्विस को देसाई को कैब उपलब्ध कराने से मना किया है। हमें मालूम है कि तृप्ति को पुलिस सुरक्षा मिली है लेकिन अगर पुलिस उन्हें एयरपोर्ट से बाहर लाने की कोशिश करेगी तो हम आंदोलन करेंगे।’
एयरपोर्ट पर भारी संख्या में पुकलस बल तैनात हैं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों और देसाई को एक दुसरे से बात कर मामला सुलझाने को कहा है लेकिन दोनों अपनी अपनी बात पर अड़े हुए हैं।
राहुल ईश्वर नें साधा निशाना
Trupti Desai should go back. She will have to step on our chests and walk over us if she wants to enter #SabarimalaTemple: Activist Rahul Easwar protesting outside Kochi airport pic.twitter.com/QQoyzYVIVM
— ANI (@ANI) November 16, 2018
तृप्ति देसाई के सबरीमाला जाने के फैसले पर अयप्पा धर्म सेना के अध्यक्ष राहुल ईश्वर का कहना है कि तृप्ति को वापस चला जाना चाहिए।
उन्होनें कहा कि यदि तृप्ति को मंदिर में घुसना है तो उन्हें हमारे सीने पर पांच रखकर जाना होगा।
जाहिर है तृप्ति के मंदिर में प्रवेश करने के फैसले से सुबह से ही केरल में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
विचार बदल घर वापस लौटी
Trupti Desai to return to her hometown Pune tonight. She has been at the Kochi airport since morning as protesters did not allow her to proceed to #SabarimalaTemple. (File pic) pic.twitter.com/R6BomXn3Q8
— ANI (@ANI) November 16, 2018
केरल में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए तृप्ति देसाई नें मंदिर जाने के मन को बदल लिया है।
हाल ही में आई खबर के मुताबिक तृप्ति देसाई आज रात अपने घर वापस लौट जायेंगी।