Mon. Nov 18th, 2024
    नरेन्द्र मोदी

    बांकुरा/पुरुलिया (पश्चिम बंगाल), 9 मई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर राज्य में कोयला खदानों में माफिया राज को स्थापित करने और खदान श्रमिकों को उनके पारिश्रमिक से वंचित करने का आरोप लगाया।

    आरोपों पर जवाब देते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री एक भी प्रत्याशी पर आरोप को सिद्ध कर देते हैं तो वह राज्य की सभी 42 सीटों से अपने प्रत्याशियों के नामांकन वापस ले लेंगी।

    बांकुरा में एक रैली में मोदी ने कहा, “आप सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि कैसे कोयला खदानों में तृणमूल का माफिया राज बढ़ा है। तृणमूल के नेता पैसे कमा रहे हैं और आम खदान श्रमिक अपने पारिश्रमिक से वंचित हैं।”

    इसके बाद पुरुलिया में एक सभा में मोदी ने कहा, “लोगों ने लोकतंत्र के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी, उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।”

    उन्होंने कहा, “पुरुलिया प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न है। आप लोग काले सोने पर बैठे हो। अभी तक सभी सरकारों ने यहां माफिया राज को बढ़ावा दिया है। वास्तव में, तृणमूल सरकार ने माफिया को अपनी गतिविधियों का हिस्सा बना लिया है।”

    उन्होंने कहा कि जब कोई राजनीतिक पार्टी घुसपैठियों, माफियाओं, गुंडों और बदमाशों के लिए राजनीति करती है तब उसे आदिवासियों के लिए अपनी जिम्मेदारी का अहसास नहीं होता।

    उन्होंने कहा, “यही पश्चिम बंगाल में हो रहा है। जब भी मोदी इस अराजकता पर बोलता है, दीदी नाराज हो जाती हैं।”

    ममता बनर्जी ने इन बातों का करारा जवाब दिया।

    बनर्जी ने एक रैली में कहा, “अपने कहा कि तृणमूल के प्रत्याशी कोयला माफिया हैं। मैं आप को चुनौती देती हूं। मैं राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों से अपने प्रत्याशियों के नामांकन वापस ले लूंगी अगर आप हमारे किसी एक प्रत्याशी पर भी इन आरोपों को साबित करके दिखा दें।”

    उन्होंने कहा कि कोयला केंद्र सरकार के अधीन आता है और भाजपा नेता कोयला लेनदेन के एजेंट बन गए हैं।

    उन्होंने मोदी को चेताया, “मेरे पास एक पेन ड्राइव है, अगर इसे सार्वजनिक कर दिया तो सारे कोयला माफियाओं और गाय की तस्करी के सारे दस्तावेज बाहर आ जाएंगे।”

    मोदी ने कहा, “दीदी को चिट फंड पीड़ितों, पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं, रोज उत्पीड़ित होती महिलाओं, राज्य सरकार के कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार महंगाई भत्ता और वेतन नहीं देने पर उनके प्रकोप के बारे में चिंता करनी चाहिए।”

    मोदी के अनुसार, ममता को काली-सरस्वती-दुर्गा-राम भक्तों के क्रोध के बारे में चिंता करनी चाहिए, जिन्हें डर के बीच पूजा करनी पड़ती है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *