Thu. Jan 16th, 2025
    वोटिंग

    कोलकाता, 6 मई (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल में सोमवार को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत जारी मतदान के बीच सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने श्रीरामपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत एक इलाके में मतदाताओं को मुफ्त शीतल पेय बांटे।

    तृणमूल के कार्यकर्ता मतदान केंद्रों में जा रहे मतदाताओं को शीतल पेय बांटते दिखे। स्थानीय पार्टी नेताओं ने कहा कि असहनीय गर्मी को देखते हुए ऐसा किया गया है, जबकि विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया कि तृणमूल कार्यकर्ता मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे थे।

    इससे पहले 18 अप्रैल को राज्य में दूसरे चरण के मतदान के दौरान उत्तर बंगाल के रायगंज निर्वाचन क्षेत्र के इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र में कुछ मतदाताओं को चुनाव से पहले 30-30 रुपये दिए गए थे। तृणमूल कार्यकर्ताओं ने मालिटोला गांव में घर-घर जाकर मतदाताओं को यह राशि बांटी थी।

    एक महिला ने कहा, “हमें चाय पीने और हमारे बच्चों के लिए खाने-पीने का सामान लेने के लिए 30 रुपये दिए गए। उन्होंने हमें तृणमूल को वोट देने को भी कहा।”

    एक स्थानीय तृणमूल नेता ने हालांकि दावा किया कि उसने ये पैसे अपनी जेब से दिए, पार्टी की तरफ से नहीं।

    बालुरघाट में जहां 23 अप्रैल को तीसरे चरण में मतदान हुआ था, वहां तृणमूल ने कथित तौर पर एक झालमूड़ी वाले को रबिंद्र नगर में एक मतदान केंद्र के पास बैठने और मतदाताओं को मुफ्त में झालमूड़ी बांटने को कहा था।

    बालुरघाट से भाजपा उम्मीदवार सुकांत मजूमदार को झालमूड़ी बांट रहे इस वृद्ध शख्स को थोड़ी दूरी पर बैठने को कहना पड़ा था, ताकि कोई मतदाता इस हरकत से प्रभावित न हो।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *