Sun. May 5th, 2024
मुकुल रॉय भाजपा

पूर्व में तृणमूल कांग्रेस के नेता रहे मुकुल रॉय आज भाजपा में शामिल हो गए हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद और पार्टी अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय वहां उपस्थिति थे।

मुकुल रॉय ने अपने बयान में कहा, ‘भाजपा के बगैर तृणमूल कांग्रेस अपने आप को स्थापित नहीं कर पाती। बहुत जल्द पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी।’

इस दौरान रवि शंकर प्रसाद ने भी कहा कि मुकुल रॉय के बीजेपी में शामिल होने से बंगाल में बीजेपी को मजबुती मिलेगी। उन्होंने इसी सन्दर्भ में कहा कि मुकुल रॉय बिना किसी शर्त के भाजपा से जुड़े है।

इसी दौरान मुकुल रॉय ने भाजपा को सांप्रदायिक पार्टी की जगह धर्म निरपेक्ष पार्टी बताया।

आपको बता दें मुकुल रॉय इससे पहले पश्चिम बंगाल की ममता सरकार के अहम् सदस्य थे। उस दौरान उनके ओर ममता के बीच कुछ बहस होने से उन्होंने पिछले महीने तृणमूल कांग्रेस छोड़ दी थी।

इसके बाद मुकुल रॉय ने अपने आगे के बारे में नहीं बताया था। यह कयास लगाए जा रहे थे कि मुकुल अपनी अलग पार्टी बना सकते हैं।

अब मुकुल रॉय के भाजपा के साथ जुड़ने से आने वाले समय में बीजेपी का बंगाल में परचम लहरा सकता है। बंगाल में अभी तक बीजेपी के पास कोई मजबूत चेहरा नहीं था। ऐसे में अब ममता बनर्जी के खिलाफ खड़ा करने के लिए उन्हें एक चेहरा मिल गया है।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।