कोलकाता, 10 मई (आईएएनएस)| तृणमूल कांग्रेस के चार सांसदों द्वारा घोषित की गई कुल संपत्ति 103 फीसदी बढ़कर 40.59 करोड़ हो गई हैं। इनकी संयुक्त संपत्ति पिछली बार 19.91 करोड़ रुपये थी। यह चारों सांसद पश्चिम बंगाल के लोकसभा चुनाव में फिर किस्मत आजमा रहे हैं और इनके क्षेत्रों में छठे चरण में मतदान होना है।
इस बीच, बिष्णुपुर निर्वाचन क्षेत्र के निवर्तमान सांसद और अब इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार सौमित्र खान ने अपनी संपत्तियों में बीते पांच सालों में काफी बढ़ोतरी की घोषणा की है।
सौमित्र खान को तृणमूल से पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निष्कासित कर दिया गया था।
उन्होंने अपने हलफनामे में 86.57 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है। उन्होंने 2014 में 11.97 लाख रुपये की संपत्ति घोषित की थी।
तृणमूल के चार सांसदों में जो इस बार फिर से चुनाव लड़ रहे हैं, पार्टी के घाटल के उम्मीदवार व बंगाली फिल्म स्टार दीपक अधिकारी की संपत्ति 108 फीसदी बढ़कर 31.73 करोड़ रुपये हो गई है। इससे पहले उनकी संपत्ति 15.24 करोड़ रुपये थी। सत्तारूढ़ पार्टी के वरिष्ठ नेता व कांथी सांसद शिशिर अधिकारी ने अपनी संपत्ति 3.39 करोड़ रुपये दिखाई है। इसमें 74 फीसदी का इजाफा हुआ है। अधिकारी ने 2014 में 1.95 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी।
पश्चिम बंगाल इलेक्शन वॉच द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि तृणमूल के पुरुलिया के सांसद मृगांको महतो की संपत्ति पिछले पांच वर्षों में 91 प्रतिशत बढ़कर 1.7 करोड़ रुपये हो गई है। तृणमूल के तामलुक के सांसद दिबेंदु अधिकारी की संपत्ति 3.77 करोड़ हो गई है। दिबेंदु 2016 में हुए उपचुनाव में विजयी हुए थे। तब उनकी संपत्ति 1.84 करोड़ की हुआ करती थी।
तामलुक से ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी शेख इब्राहीम अली की संपत्ति 61.55 फीसदी घटकर 4.12 लाख रह गई है। 2014 में इनके पास 10.73 लाख की संपत्ति थी।