Mon. May 6th, 2024
तुर्की के हमले

तुर्की के दक्षिणी शहर रेय्हान्ली में हवाई हमले में गवर्नर दफ्तर से एक किलोमीटर दूर एक कार में विस्फोट हो गया था और इसमें तीन लोगो की मौत हो गयी थी। इस हमले का कारण अभी जानकारी नहीं है। तुर्की के राष्ट्रपति रिचप तैयब एर्दोगन ने कहा कि शुरुआत जांच में पता लगा कि यह वारदात आतंकवाद का कृत्य है।

उन्होंने कहा कि “हमारे कर्मचारी इसकी तफ्तीश कर रहे है कि कौन इस हमले के पीछे हैं। कुछ ही घंटो के भीतर सरकार माजिद सूचना मुहैया करेंगे।” हटाय के दक्षिणी प्रान्त रेय्हान्ली में सीरिया सीमा के नजदीक स्थित है। वाहन में हमले के दौरान पीडितो का सीरिया के नागरिक होने का शक है।

तुर्की से सीरिया जाने के लिए यह मार्ग सीरिया के नागरिको के लिए बेहद महत्वपूर्ण स्थान है। सीरिया की सरकार की सेना से लड़ रही विद्रोही समूहों का सबसे बड़ा समर्थक तुर्की है। आठ वर्षो से जंग से जूझ रहे देश सीरिया औत तुर्की के बीच काफी तनाव बढ़ गया है।

तुर्की में 35 लाख से अधिक सीरिया के शरणार्थी मौजूद है। हाल ही में इजराइल, रूस और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की येरुशलम में त्रिकोणीय कांफ्रेंस हुई थी। इसमें खाड़ी क्षेत्र में अमेरिका की सेना की मौजूदगी का समर्थन किया गया था। वांशिगटन और तेहरान के बीच तनाव काफी बढ़ चुके हैं।

By कविता

कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *