Sun. Jan 19th, 2025
    turkish prez

    तुर्की के राष्ट्रपति रिच्चप तैयब एर्डोगन ने शुक्रवार को कहा कि वह रूस के एस 400 रक्षा प्रणाली के इस्तेमाल को शुरू करने की योजना अप्रैल 2020 से बना रहे हैं।

    राष्ट्रपति ने न्याय और विकास पार्टी की बैठक में कहा कि ईश्वर की इच्छा से हम आगामी अप्रैल 2020 में रूस की रक्षा प्रणाली का इस्तेमाल करना शुरू करेंगे।”

    अमेरिका ने तुर्की द्वारा एस 400 रक्षा प्रणाली खरीदने पर नकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी और इस माह के शुरू में रूस ने तुर्की को पहली खेप भी सौंप दी थी। अमेरिका ने अंकारा को एफ 35 लड़ाकू विमान कार्यक्रम से भी निकाल दिया था।

    अमेरिका ने कहा कि अगर तुर्की एस 400 का इस्तेमाल एफ 35 के साथ करेगा तो रूस को इस विमान की सभी संवेदनशील तकनीक के बारे में मालूम हो जाएगा।

    एर्डोगन ने कहा कि आप हमे नही देंगे, सही है। माफ कीजिये लेकिन हम इसके संदर्भ में कदम उठायेगे और अन्यो की तरफ रुख करेंगे।

    राष्ट्रपति ने कहा कि मैंने इस मामलों को बैठक के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प सामने उठाया था। मैंने डोनाल्ड ट्रंप से कहा था कि अगर हम पेट्रियट नही खरीद रहे है तो हम बोइंग खरीद रहे हैं। हम बेहतर क्लाइंट्स है। लेकिन अगर ऐसा ही रहा तो हमे पुनर्विचार करना होगा।

    तुर्की और अमेरिका के बीच इस हफ्ते उत्तरी सीरिया में बफर जोन की स्थापना के लिए बातचीत होगी। ताकि तुर्की और कुर्द सेनाओं के बीच हिंसा को रोका जा सके।

    सीरिया के कुर्दिश वाईपीजी चरमपंथियों को आतंकवादी समझते हैं लेकिन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई लड़ने में कुर्दिश सेना अमेरिका की सबसे बड़ी सहयोग है।

    अमेरिका ने बीते हफ्ते कहा कि “हमने नाटो के सहयोगी तुर्की को एफ-35 कार्यक्रम से हटा दिया है  क्योंकि अंकारा ने रूस के एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली को खरीदा और उसकी खेप को स्वीकार किया है। तुर्की पर प्रतिबंधों के बाबत अभी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का निर्णय लेना बाकी है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *