पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ गुरुवार को तुर्की के राष्ट्रपति रिच्चप तैयप एर्दोगन ने की थी। गुरुवार को तुर्की के राष्ट्रपति ने इमरान खान को फोन किया और भारत के विंग कमांडर अभिनन्दन वर्तमान को सुरक्षित रिहा करने की तारीफ़ की थी।
इमरान खान के दफ्तर से जारी बयान में बताया गया कि “एर्दोगन ने इमरान खान ने एक राजनेता की तरह अपने भाषण से भारत के साथ तनाव कम करने और शांति की दिशा में कार्य करने की पेशकश के लिए शुभकामनाएं दी है। बयान ने कहा कि भारतीय वायु सेना के पायलट को रिहा करने की प्रधानमंत्री का ऐलान सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यह वाकई भरोसे का प्रतिक है।”
पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया और राजौरी सेक्टर में कुछ बम गिराए, जिसके बाद उनके एक लड़ाके को गोली मार दी गई। भारत ने कहा कि बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर में एफ -16 लड़ाकू विमान को मार गिराया।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में ऐलान किया कि भारत के विंग कमांडर अभिनन्दन वर्तमान को शुक्रवार को छोड़ा जायेगा। पाकिस्तान की तरफ से निरंतर बातचीत के लिए कहा जा रहा है लेकिन भारत ने इसके लिए साफ़ इंकार कर दिया और अपने पायलट को सुरक्षित वापस लौटाने को कहा है।
दोनों मुल्कों के मध्य तनाव में वृद्धि हो गयी है। पाकिस्तान ने बौखलाहट में आकर समझौता एक्सप्रेस के संचालन पर रोक लगा दी है। हालाँकि भारत ने इसे जारी रखा है। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को ‘समझौता एक्सप्रेस’ को रद्द करने की अटकलों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि, दिल्ली और अटारी के बीच चलने वाली ‘समझौता एक्सप्रेस’ के समय व संचालन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।