नई दिल्ली, 18 जुलाई (आईएएनएस)| भारत ने इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र की राजधानी एरबिल में हुए उस आतंकवादी हमले की गुरुवार को निंदा की जिसमें एक इराकी नागरिक के साथ तुर्की के राजनयिक की हत्या कर दी गई।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को कहा, “एरबिल में कल (बुधवार को) हुए आतंकवादी हमले की भारत निंदा करता है। हम तुर्की के एक राजनयिक सहित दोनों मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं।”
उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा आतंकवाद का विरोध करते हुए इस दिशा में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा ठोस कार्रवाई की अपील भी की है।
हथियारबंद हमलावरों ने बुधवार को एक कांप्लेक्स स्थित भोजनालय में गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें तुर्की के राजनयिक और एक इराकी नागरिक की मौत हो गई।
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने इस जघन्य हमले की निंदा करते हुए ट्वीट किया, “हमलावरों को पकड़ने के लिए इराकी और स्थानीय अधिकारियों के साथ हमारे प्रयास जारी हैं।”