Mon. Nov 25th, 2024
    euro 2020 turkey france

    कोन्या (तुर्की), 9 जून (आईएएनएस)| तुर्की ने शनिवार को यहां खेले गए यूरो 2020 क्वालीफायर मुकाबले में फ्रांस पर 2-0 की जीत दर्ज की।

    ग्रुप-एच में मौजूदा विश्व चैम्पियन फ्रांस की हार पहले हाफ में किए गए गोलों के कारण हुई। तुर्की के लिए कान अयहान और सेंगजि अंडर ने गोल किए।

    क्वालीफायर्स में तुर्की की टीम अब तक अजेय है। उसने तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है। यह टीम अपने ग्रुप में टॉप पर है। इसने आठ कुल किए हैं और एक भी गोल नहीं खाया है।

    यूरो 2016 का फाइनल खेलने वाले फ्रांस को अब मंगलवार को एंडोरा से भिड़ना है जबकि तुर्की की टीम आइसलैंड से भिड़ेगी। आइसलैंड और फ्रांस के छह अंक हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *