राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली स्थित तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच 2 नवंबर को हिंसक झड़प हो गई थी। जिसके दौरान कई दिल्ली पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। दिल्ली के उपराज्यपाल, अनिल बैजल ने झड़प में गंभीर रूप से घायल हुए 8 पुलिस कर्मियों के लिए 50,000 रुपए प्रतिव्यक्ति मुआवजा देने की घोषणा की है।
Delhi Lieutenant Governor, Anil Baijal announces financial assistance of Rs 50,000 each to 8 police personnel who were severely injured, and Rs 30,000 each to 13 police personnel who received minor injuries, in clash with lawyers at the Tis Hazari court on 2nd November.(file pic) pic.twitter.com/YHcILUdqeM
— ANI (@ANI) November 26, 2019
साथ ही उन्होंने झड़प के दौरान मामुली रुप से घायल हुए 13 पुलिसकर्मियों के लिए 30,000 रुपए प्रतिव्यक्ति वित्तीय सहायता दिए जाने की घोषणा की है।