Mon. Jan 13th, 2025

    अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को कटक में होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच के लिए चोटिल तेज गेंदबाज दीपक चाहर की जगह नवदीप सैनी को भारतीय टीम में शामिल किया है। बीसीसीआई ने एक बयान में बताया कि दीपक को बुधवार को विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान पीठ के निचले हिस्से में दर्द महसूस हुई थी।

    इसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनके दर्द की जांच की और पाया कि दीपक को इससे पूरी तरह से उबरने के लिए कुछ आराम की जरूरत है। इसलिए अब वह तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं।

    तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मनीष पांडे, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *