Tue. Nov 5th, 2024
    भारत और श्रीलंका

    दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में भारत और श्रीलंका के बीच चल रही द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला का तीसरा और अंतिम टेस्ट ड्रॉ रहा। तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बावजूद भारत ने टेस्ट सीरीज पर अपना कब्ज़ा कर लिया है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट श्रृंखला को 1-0 से अपने नाम कर लिया है। मैच में शानदार और पूरी सीरीज में अपने बल्ले से प्रदर्शन करने के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली को “मैन ऑफ़ दी सीरीज” के खिताब से नवाज़ा गया, उसके साथ ही विराट को तीसरे टेस्ट मैच में दोहरे शतक के लिए उन्हें “प्लेयर ऑफ़ दी मैच” भी चुना गया।

    दरसअल, दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला मैदान में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा, एक दफा लगा की भारत यह टेस्ट भी नागपुर टेस्ट की तरह आसानी से जीत लेगी परन्तु श्रीलंका की ओर से इस बार संघर्ष देखने को मिला, और उसी का नतीजा है कि श्रीलंका यह मैच ड्रॉ करने में सफल रही।

    पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने 536-7 (127.5) का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जिसके जवाब में श्रीलंका 373-10 (135.3) पर ढेर हो गई, दूसरी पारी आरम्भ करते हुए भारत ने 246-5 (52.2) बना अपनी पारी घोषित कर दी, जिसका जवाब देने उतरी श्रीलंकाई टीम ने धनञ्जय डी सिल्वा (119*) और रोशन सिल्वा के नाबाद 74 रनों के दम पर टेस्ट ड्रॉ करने में सफल रही।

    भारत की ओर से गेंदबाज़ो का प्रदर्शन कमाल का रहा, रविंद्र जडेजा और आश्विन की जोड़ी ने फिर उम्दा खेल दिखाया, वहीं तेज़ गेंदबाज़ो की गेंद में भी धार देखने को मिली। सीरीज में वापसी कर रहे सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय और रोहित शर्मा ने प्रशंसनीय प्रदर्शन किया।