डेन बोश (नीदरलैंड्स), 15 जून (आईएएनएस)| भारत की ज्योति सुरेखा वेनाम (jyothi surekha vennam) ने शनिवार को विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप में चीन की येसिम बोस्टन को मात दे महिलाओं की कम्पाउंड स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम कर लिया।
ज्योति ने चार दौर में स्कोर बराबर रहने के बाद शूट ऑफ में एक अंक से अंतर से जीत हासिल की।
पांच दौर के बाद ज्योति और येसिम का स्कोर 145-145 था। इसके बाद फैसला शूट ऑफ में होना था जहां भारतीय खिलाड़ी ने 10 और चीनी खिलाड़ी ने नौ अंक हासिल किए।
पहले दौर से ही दोनों खिलाड़ियों में शानदार प्रतिस्पर्धा चल रही थी। पहले दौर की समाप्ति के बाद स्कोर 29-29 था। दूसरे दौर में ज्योति ने एक अंक की बढ़त ले ली और स्कोर 58-57 कर लिया। तीसरे दौर में एक बार फिर स्कोर 87-87 से बराबर हो गया। चौथे दौर में चीनी खिलाड़ी ने दो अंक की बढ़त लेते हुए 117-115 से स्कोर अपने पक्ष में कर लिया।
ज्योति हार के करीब लग रही थीं लेकिन पांचवें दौर में उन्होंने 30 अंक लिए जबकि बोस्टन सिर्फ 28 अंक ही ले पाई और स्कोर 145-145 से बराबर हो गया।
फैसला शूटऑफ से निकलना था और ज्योति यहां एक अंक से बाजी मार ले गईं।