संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मन्त्री शेख अब्दुल्लाह बिन जायेद अल नहयान तीन दिन की यात्रा पर द्विपक्षीय बातचीत के लिए रविवार शाम को भारत पंहुच चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय सहयोग के मंत्री नहयान यात्रा के दौरान सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे।
मंगलवार को यूएई के मंत्री की मुलाकात भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के साथ तय है और साथ ही वह भारतीय कंपनियों के सीईओ के साथ मिलकर कारोबारी बातचीत भी करेंगे। यह यात्रा दोनों पक्षों को अन्य क्षेत्रो का विस्तार करने के अवसरों को मुहैया करेगी।
भारत पंहुचे यूएई के विदेश मंत्री
भारत और यूएई गर्मजोशी, करीबी और बहुआयामी संबंधों का लुत्फ़ उठा रहे हैं जो ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और आर्थिक जुड़ाव पर आधारित है।
इस यात्रा से व्यापक रणनीतिक साझेदारी और ज्यादा मज़बूत होगी। भारत का यूएई तीसरा सबसे बड़ा व्यापार साझेदार और चौथा सबसे बड़ा उर्जा निर्यातक है। भारत के “रणनीतिक पेट्रोलियम कार्यक्रम” में शामिल होने वाला यह पहला देश है।
इस्लामिक सहयोग संघठन की अध्यक्षता में यूएई ने भारत को 46 वीं विदेश मंत्रियों में बैठक में विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था।
यह आयोजन मार्च 2019 में अबू डाभी में हुआ था। पीएम नरेंद्र मोदी ने अगस्त 2015 में संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा की थी। इस दौरान दोनों देशों ने संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी को तक पहुंचाने का निर्णय लिया था। इसके आलावा नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2018 में यूएई की यात्रा की थी।