Thu. Jan 23rd, 2025
    lhasa linzhi railway

    बीजिंग, 10 जून (आईएएनएस)| तिब्बत की राजधानी ल्हासा से लिनची जाने वाले रेलमार्ग की तीसरी लम्बे सुरंग का निर्माण पूरा हो गया, जिसकी कुल लम्बाई 13.59 किमी. है। यह समुद्र की सतह से 3000 मीटर की ऊंचाई पर निर्मित एक सुरंग है।

    तिब्बत की मीलिन काउंटी के वोलोंग कस्बे में स्थित गोंगत्वो सुरंग की औसत ऊंचाई 3100 मीटर है। इस के निर्माण के लिए चट्टान विस्फोट, उच्च तापमान और पानी की आवक तीन प्रमुख कठिनाइयों का हल करने की जरूरत पड़ी। चाइना रेलवे ब्यूरो ने तदनुरूप कदम उठाकर इस परियोजना की सुरक्षा और गुणवत्ता को सुनिश्चित किया।

    गौरतलब है कि ल्हासा-लिनची रेल मार्ग की कुल लम्बाई 435 किमी. है, जो 16 बार यार्गून जानबो नदी को पार करती है। रेलमार्ग के 70 प्रतिशत भाग में सुरंग या पुल हैं। यह तिब्बत की पहला विद्युतीकृत रेलवे है, जिस पर रेलगाड़ी 160 किमी. घंटे की रफ्तार से चल सकती है। अनुमान है कि 2021 में इस रेलमार्ग का निर्माण पूरा होगा। इससे रेलमार्ग से जुड़े क्षेत्रों के आर्थिक विकास, जन-जीवन सुधार और आपसी संपर्क को आगे बढ़ावा दिया जाएगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *